Guru Purnima Pandit Dhirendra Shastri बागेश्वर धाम जानेवाले सभी सड़कें भक्तों से भरी हैं, कई जगहों पर जाम लगा है।
Guru Purnima Pandit Dhirendra Shastri Bageshwar Dham Sarkar एमपी के छतरपुर में मानो जन सैलाब उमड़ पड़ा है। यहां के गढ़ा गांव में बागेश्वर धाम सरकार के लाखों भक्त आ जुटे हैं। गुरु-पूर्णिमा के मौके पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री से गुरु दीक्षा लेने के लिए श्रद्धालुओं का यह मेला लगा है। बागेश्वर धाम जानेवाले सभी सड़कें भक्तों से भरी हैं, कई जगहों पर जाम लगा है। इस मौके पर बागेश्वर धाम में 5 दिवसीय गुरुपूर्णिमा उत्सव गुरुवार से शुरु हुआ जोकि 22 जुलाई तक चलेगा।
वैसे तो बागेश्वर धाम में साल भर भक्तों की भीड़ लगी रहती है, लेकिन इस समय तो यहां मानो तिल भर जगह भी नहीं बची है। शुक्रवार को गुरु दीक्षा लेने के लिए श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना बढ़ गई। महोत्सव में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दर्शन करने भक्त बेताब दिखे। उन्होंने सभी भक्तों को आशीर्वाद दिया।
गुरु दीक्षा कार्यक्रम की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किए गए। इंस्टाग्राम पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पैर में चांदी के कड़े पहने फोटो पोस्ट की जिसे खूब लाइक्स मिल रहे हैं।
सिद्धपीठ बागेश्वर धाम में गुरूवार से शुरु हुए गुरूपूर्णिमा महोत्सव में 18 एवं 19 जुलाई को गुरू दीक्षा का कार्यक्रम रखा गया है। 20, 21 और 22 जुलाई को गुरू दर्शन एवं पादुका पूजन का कार्यक्रम होगा। गुरू की एक झलक पाने के लिए देश-विदेश से लाखों लोग आ चुके हैं।
करोड़ों लोगों की आस्था के केन्द्र बागेश्वर धाम में गुरुवार से पांच दिवसीय गुरू पूर्णिमा महोत्सव की शुरूआत हुई। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री आस्ट्रेलिया से वापस लौटे तो उनके दर्शन करने लोग टूट पडे। 18 एवं 19 जुलाई को गुरू दीक्षा का कार्यक्रम है। 17 जुलाई तक जिन लोगों के रजिस्ट्रेशन हुए हैं उन्हें ही गुरु दीक्षा दी जा रही है।
महोत्सव के तहत यहां रोज शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। गुरू पूर्णिमा महोत्सव के अंतर्गत बागेश्वर धाम में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन भी आयोजित किया गया है। बागेश्वर धाम सेवा समिति ने छतरपुर जिले के प्रख्यात कवि श्रीप्रकाश पटैरिया को कवि सम्मेलन का संयोजक बनाया गया है। बागेश्वर धाम में कवि सम्मेलन 19 जुलाई को होगा।
कवि सम्मेलन में लखनऊ के ओज कवि वेदव्रत बाजपेयी, झांसी के हास्य कवि अर्जुन सिंह चांद सहित अजय अंजाम औरैया, रविन्द्र रवि ग्वालियर, प्रदीप चौहान भिण्ड, अजय अटल इटावा, गौरव चौहान सैफई, अतुल बाजपेयी लखनऊ, राणा मुनि प्रताप सिंह हाथरस आदि अपने रचनाएं सुनाएंगे।