छतरपुर

Big News: नेपाल हिंसा में फंसे MP के 4 परिवार, वीडियो जारी कर PM Modi से लगाई गुहार

Nepal violence: पर्यटक बनकर गए एमपी के चार परिवार अब नेपाल में मौत के खौफ से घिरे हुए हैं। उन्होंने एक वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने की अपील की।

less than 1 minute read
Sep 10, 2025
indian families trapped nepal violence pm modi rescue (Patrika.com)

Nepal violence: नेपाल में चल रहे भीषण विरोध-प्रदर्शनों और हिंसा के बीच भारत के हजारों लोग फंसे हुए हैं। इस बीच मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के 4 परिवार भी नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक होटल में फंसे हैं। इनमें बच्चों सहित कुल 14 लोग शामिल हैं। (mp news)

ये भी पढ़ें

MP में यहां ‘सामूहिक इस्तीफा’, 14 सदस्यों ने एक साथ किया रिजाइन

काठमांडू में फंसे भारतीय, पीएम मोदी से लगाई गुहार

जानकारी के अनुसार, छतरपुर कोतवाली इलाके के गल्ला मंडी निवासी व्यापारी पप्पू मातेले, ट्रांसपोर्ट कारोबारी निर्देश अग्रवाल, गुड्डू अग्रवाल और एक कुशवाहा परिवार अपने परिजनों के साथ नेपाल घूमने गए थे। लेकिन अचानक बढ़ती हिंसा, आगजनी और तोड़फोड़ के कारण वे होटल से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। होटल में फंसे छतरपुर के निर्देश अग्रवाल ने खिड़की से बाहर हो रही हिंसा और आगजनी का वीडियो भेजा है। परिवारों ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से सुरक्षित निकालने की अपील की है।

ये भी पढ़ें

‘सब दुआओं में याद रखना’…. सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर होटल मालिक ने उठाया खौफनाक कदम

Updated on:
10 Sept 2025 01:49 pm
Published on:
10 Sept 2025 01:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर