छतरपुर

अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार, 28 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद

नवंबर 2024 से मई 2025 तक विभिन्न स्थानों जैसे नर्मदा अस्पताल, बस स्टैंड, किशोर सागर, नौगांव रोड और मोटे के महावीर मंदिर के पास से मोटरसाइकिल चोरी की कई घटनाएं दर्ज की गई थीं।

2 min read
Jun 09, 2025
चोर गिरोह से जब्त बाइकें

छतरपुर. थाना कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे से कुल 28 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। यह गिरोह लंबे समय से छतरपुर सहित मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के कई जिलों में सक्रिय था।

चोरी की कई घटनाएं

थाना कोतवाली क्षेत्र में नवंबर 2024 से मई 2025 तक विभिन्न स्थानों जैसे नर्मदा अस्पताल, बस स्टैंड, किशोर सागर, नौगांव रोड और मोटे के महावीर मंदिर के पास से मोटरसाइकिल चोरी की कई घटनाएं दर्ज की गई थीं। जैसे-जैसे शिकायतें बढ़ती गईं, पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर लगातार निगरानी रखी जाने लगी।

चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा

एक विशेष सूचना मिलने के बाद मेला ग्राउंड क्षेत्र से एक संदिग्ध युवक को चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान युवक ने गिरोह की पूरी जानकारी दी, जिससे पुलिस को गिरोह के बाकी सदस्यों तक पहुंचने में सफलता मिली। इसके बाद पुलिस ने छतरपुर जिले के विभिन्न स्थानों और सीमावर्ती जिलों में छापामार कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नीरज मणि उर्फ हल्ले अहिरवार निवासी जनकपुर बकस्वाहा, विष्णु सेन निवासी लुधियाना मोहल्ला बकस्वाहा, आदित्य सिंह परिहार उर्फ बॉबी राजा निवासी ग्राम सुनवाहा बकस्वाहा और एक विधि विरुद्ध किशोर शामिल है। इनके कब्जे से छतरपुर, सागर, कटनी, टीकमगढ़, दमोह, ललितपुर (उत्तर प्रदेश) और दिल्ली से रजिस्टर्ड 28 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। बरामद वाहनों में हीरो एचएफ डीलक्स, स्प्लेंडर, पैशन, होंडा लीवो, ड्रीम युगा, एक्टिवा, बजाज पल्सर और डिस्कवर जैसे मॉडल शामिल हैं।

इंद्रजीत उर्फ बिंदु की तलाश जारी

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि गिरोह की एक मोटरसाइकिल थाना मकरोनिया जिला सागर में पहले से चोरी के केस में दर्ज है, जबकि बाकी मोटरसाइकिलों के मालिकों और एफआईआर से संबंधित जानकारी जुटाने के लिए संबंधित थानों से संपर्क किया जा रहा है। गिरोह पर संगठित अपराध की नवीन धारा लागू की गई है जो कानून के तहत गंभीर अपराध की श्रेणी में आती है और इसमें सख्त सजा का प्रावधान है। अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया जा चुका है और गिरोह के एक अन्य फरार सदस्य इंद्रजीत उर्फ बिंदु की तलाश जारी है। पुलिस की इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री विदिता, नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा, थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी सहित उपनिरीक्षक श्याम बेन, प्रधान आरक्षक उमाशंकर शुक्ल, राजेश बागरी, सुरेंद्र यादव, नरेश सिंह, संदीप वर्मा, नित्य प्रकाश, रूपेश सहित कोतवाली पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Published on:
09 Jun 2025 10:21 am
Also Read
View All

अगली खबर