छतरपुर

एमपी में भीषण आग, एक साथ भभकीं 10 दुकानें, 2 करोड़ से ज्यादा का सामान खाक

Massive Fire in MP: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में भीषण आग की खबर... एक साथ 10 दुकानों में भभकी आग, सूचना मिलने के एक घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड, व्यापारियों को करोड़ों का नुकसान...

less than 1 minute read
May 07, 2025
Massive Fire in MP

Massive Fire in MP: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक साथ 10 दुकानों में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि सभी 10 दुकानें जलकर खाक हो गईं। एक साथ इतनी दुकानों में आग लगने से दूर-दूर तक लपटे उठतीं नजर आ रहीं थी। पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

शॉर्ट सर्किट से आग की आशंका

भीषण आग की ये घटना कोतवाली थाने के बस स्टैंड की हैं। यहां आग से खाक होने वाली ये सभी 10 दुकानें थोक व्यापार करने वालों की थीं। आशंका जताई जा रही है कि ये आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी।

सूचना के एक घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड

आग लगने की खबर लगते ही वहां मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन पर सूचना दी। लेकिन सूचना के डेढ़ घंटे बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक इन 10 दुकानों का सामान और दुकानें जलकर खाक हो गई थी। आग पर काबू पाने के लिए आई जेसीबी से दुकानों के शटर तोड़े गए। तब भी आग इतनी भीषण थी कि 4 फायर ब्रिगेड को इस आग पर काबू पाने में 2 घंटे से ज्यादा का समय लग गया।

2 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

आग में जलकर खाक हुई इन दुकानों में कास्मेटिक, बिजली के सामान आदि का थोक व्यापार किया जाता था। लेकिन अब आग से खाक हुए सामान से दुकानदारों का 2 करोड़ से ज्यादा का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने घटनाक्रम को लेकर मामला दर्ज कर लिया है। अब जांच की जाएगी कि आखिर आग कैसे लगी?


Published on:
07 May 2025 12:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर