छतरपुर

राशन दुकान पर चली गोली नाबालिग के जा लगी, इलाके में तनाव

Minor Shot : बिलहरी गांव में राशन लेने के विवाद में फायरिंग की घटना सामने आई है। गोली चलने से 17 वर्षीय युवक घायल हुआ है,जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

less than 1 minute read
राशन दुकान पर चली गोली नाबालिग के जा लगी (Photo Source- Patrika Input)

Minor Shot : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के अंतर्गत आने वाले नौगांव थाना इलाके के ग्राम बिलहरी में शनिवार को सरकारी राशन वितरण दुकान पर राशन लेने को लेकर शुरु हुए विवाद में गोली चलने से सनसनी फेल गई। ये गोली कुम्हारटोली, पंचायत बिल्हौरी में रहने वाले 17 वर्षीय पंकज प्रजापति पिता बृजगोपाल प्रजापति के जा लगी। गोली लगने से बालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाजे के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

बताया जा रहा है कि विवाद के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चलाई गई गोली पंकज को जा लगी, जिसके बाद परिजन और स्थानीय लोग उसे तत्काल इलाज के लिए ले गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी लगते ही एसडीओपी अमित मेश्राम मौके पर पहुंचे और भारी पुलिस बल के साथ गांव में स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपी की तलाश में जुट गई है।

गांव में तनाव के हालात

ग्रामीणों में इस घटना को लेकर आक्रोश है। वहीं, पुलिस द्वारा गांव में सतर्कता बढ़ा दी गई है। गोली चलने की यह घटना सार्वजनिक वितरण प्रणाली में व्याप्त अव्यवस्थाओं और तनाव को उजागर करती है।

Published on:
08 Jun 2025 01:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर