छतरपुर

कॉलेज की छत पर बनी पट्टी पर चढ़ी युवती, मचा हड़कंप, देखें वीडियो

mp news: छत से उतरकर खिड़की के ऊपर बनी पट्टी पर बैठी थी युवती, करीब एक घंटे तक हलक में अटकी रही कॉलेज प्रबंधन की जान...।

2 min read
Apr 23, 2025

mp news: मध्यप्रदेश के छतरपुर में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब गर्ल्स कॉलेज में एक युवती छत पर चढ़ गई। युवती छत से उतरकर खिड़की के ऊपर बनी पट्टी पर बैठी हुई थी और जैसे ही स्टूडेंट्स की नजर उन पर पड़ी तो पूरे कॉलेज में हड़कंप मच गया। कॉलेज प्रबंधन को जैसे ही इसकी जानकारी लगी तो तुरंत पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को समझाने की कोशिश की।

देखें वीडियो-

एक घंटे तक हलक में अटकी रही जान

गर्ल्स कॉलेज की दो मंजिला बिल्डिंग की छत से युवती दूसरी मंजिल पर बनी खिड़की के ऊपर जो पट्टी बनी हुई है उस पर उतरकर बैठ गई थी। युवती के मंसूबे अच्छे नहीं लग रहे थे और जैसे ही स्टूडेंट्स ने उसे देखा तो उसे चिल्लाते हुए उसे समझाने और नीचे उतरने के लिए कहने लगे। कुछ ही देर में पूरे कॉलेज में हड़कंप मच गया और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। युवती पट्टी पर बैठी रो रही थी और पुलिस व अन्य सभी उसे समझाने की कोशिश कर रहे थे। करीब एक घंटे बाद समझाईश का असर हुआ और युवती को क्रेन की मदद से नीचे उतारा गया।

युवती से की जा रही पूछताछ

समझाईश के बाद पुलिस ने युवती को क्रेन की मदद से सकुशल नीचे उतारा और उससे पूछताछ कर रही है। महिला थाना प्रभारी सुनीता विदुआ ने बताया युवती दूसरी मंजिल की खिड़की पर बने छज्जे पर जाकर बैठ गई थी जिसे समझाकर नीचे उतारा गया है। अभी युवती ने सिर्फ इतना बताया है कि कुछ पर्सनल कारण है जिसके कारण उसने ऐसा किया और वो उसे बताना नहीं चाहती है उससे पूछताछ की जा रही है। युवती गर्ल्स कॉलेज की ही स्टूडेंट हैं जो पेपर देने के लिए आई थी।

Published on:
23 Apr 2025 03:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर