छतरपुर

कार..कैश..गहने सबकुछ लेकर गर्लफ्रेंड ने दिया धोखा, परेशान अफसर ने किया ये…

MP NEWS: पुलिस टीआई सुसाइड केस में पुलिस ने प्रेमिका और उसके साथी को गिरफ्तार किया, झूठे रेप केस में फंसाने की दे रहे थे धमकी...।

2 min read
Mar 12, 2025

MP NEWS: मध्यप्रदेश के छतरपुर में टीआई अरविंद कुजूर के सुसाइड के मामले में चौंका देने वाले खुलासा हुआ है। पुलिस ने टीआई की प्रेमिका और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों पर टीआई को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था जहां से उन्हें एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है और पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है। टीआई अरविंद कुजुर ने 6 मार्च को अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी।

कार..कैश..गहने लेकर दिया धोखा


पुलिस के मुताबिक प्रेमिका आशी राजा अपने साथी सोनू ठाकुर के साथ मिलकर टीआई अरविंद कुजूर को झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी दे रही थी। जांच में ये भी पता चला है कि अरविंद कुजूर ने प्रेमिका आशी को कार, गहने, महंगे गिफ्ट और जमीन तक दिलाई लेकिन इसके बावजूद आशी ने उन्हें धोखा दिया। वो सबकुछ लेने के बाद भी सोनू ठाकुर के साथ मिलकर उन्हें ब्लैकमेल करने लगी। इससे टीआई परेशान हो चुके थे और उन्होंने अपनी जान ले ली। पुलिस ने आशी और उसके साथी सोनू ठाकुर को गिरफ्तार कर एक दिन की रिमांड पर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।


6 मार्च को टीआई ने की थी खुदकुशी


छतरपुर कोतवाली टीआई अरविंद कुजूर ने 6 मार्च को अपने घर पर खुद को सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी। टीआई की बॉडी उनके घर में कमरे के गेट से टिकी मिली थी। जांच के दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला था जिसमें दोनों आरोपी घटना के बाद टीआई अरविंद कुजूर के घर से निकलकर सफारी गाड़ी में बैठकर भागते नजर आए थे।

Published on:
12 Mar 2025 08:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर