छतरपुर

एमपी में तीसरी संतान होने पर गई सरकारी महिला टीचर की नौकरी, मचा हड़कंप

mp news: महिला शिक्षक के खिलाफ हुई थी तीसरी संतान की जानकारी छिपाकर नौकरी का लाभ देने की शिकायत, संयुक्त संचालक भोपाल ने समाप्त की सेवाएं...।

less than 1 minute read
Apr 04, 2025

mp news: मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक सरकारी महिला टीचर पर हुए एक्शन के बाद पूरे मध्यप्रदेश के सरकारी शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। दरअसल छतरपुर जिले में एक सरकारी लेडी टीचर को तीसरा बच्चा होने के बाद नौकरी से निकाल दिया गया है। संयुक्त संचालक भोपाल की ओर से लेडी टीचर की सेवाएं समाप्त किए जाने का आदेश जारी हुआ है। महिला टीचर पर आरोप है उन्होंने तीसरी संतान होने के बावजूद सरकारी नौकरी का लाभ लिया है।

2022 में हुई थी लेडी टीचर की शिकायत

छतरपुर जिले के धमौरा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ महिला शिक्षक रंजीता साहू की सेवाएं संयुक्त संचालक भोपाल ने समाप्त कर दी हैं। यह कार्रवाई 2022 में हुई एक शिकायत के आधार पर की गई, जिसमें यह आरोप था कि रंजीता साहू ने तीन संतान होने के बावजूद सरकारी नौकरी का लाभ लिया। शिकायत में ये भी कहा गया था कि तीसरी संतान होने के बावजूद रंजीता साहू ने इस बात को छिपाया और नौकरी का लाभ लेती रहीं।

तीसरी संतान होने पर गई लेडी टीचर की नौकरी

टीचर रंजीता साहू के खिलाफ मिली इस शिकायत के बाद विभाग ने जांच शुरू की और जुलाई 2023 में उन्हें आरोप पत्र जारी कर अपनी स्थिति स्पष्ट करने का समय दिया। जब रंजीता साहू का प्रतिवाद समाधानकारक नहीं पाया गया, तो विभागीय जांच की गई और निष्कर्ष में यह पुष्टि हुई कि उन्होंने 2001 के बाद तृतीय संतान के जन्म का तथ्य छिपाया था। इस गंभीर उल्लंघन के बाद संयुक्त संचालक सागर ने महिला शिक्षक रंजीता साहू की सेवाएं समाप्त कर दी हैं।

Published on:
04 Apr 2025 05:00 pm
Also Read
View All
छत्रसाल चौराहा बना ‘सिटी का चोक प्वाइंट’: सिग्नल बंद, अव्यवस्थित पार्किंग, ई-रिक्शा की मनमानी और अतिक्रमण से दिनभर जाम… ट्रैफिक सुधार के सारे प्रयास धरे रह गए

पन्ना नेशनल पार्क में मुख्यमंत्री ने 10 नई कैंटर बसों को हरी झंडी दिखाई, ऑनलाइन बुकिंग न होने पर अब नहीं छूटेगी सफारी

अब दो दिन यहां से चलेगी MP सरकार, लाड़ली बहनों को भी जारी होगी अगली किस्त

2043 मीट्रिक टन यूरिया की रैक पहुंची, रविवार को भी होगा वितरण

आदिवर्त संग्रहालय में स्थापित गुरुकुल में नई पीढ़ी को मिलेगी मध्यप्रदेश की लोक कला, शिल्प और संगीत की सीख, मुख्यमंत्री कल करेंगे लोकार्पण

अगली खबर