छतरपुर

एमपी में गुजरात की लड़कियां हाईवे पर कर रही थी ये काम..देखें वीडियो

mp news: झांसी-खजुराहो हाईवे पर लड़कियों की गैंग कर रही थी चंदा वसूली, पुलिस ने 6 लड़कियों को पकड़ा...।

less than 1 minute read
Jan 30, 2025

mp news: मध्यप्रदेश के छतरपुर में पुलिस ने 6 युवतियों को पकड़ा है। ये युवतियां हाईवे पर लोगों से चंदा वसूली कर रही थीं। पकड़ी गईं सभी युवतियां गुजरात की रहने वाली हैं जो कि छतरपुर में बागेश्वर धाम के दर्शन करने के लिए आई थीं। युवतियों से फिलहाल पुलिस कर रही है। युवतियों का चंदा वसूली करते एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है ।

देखें वीडियो-

लड़कियों की चंदा वसूली गैंग

छतरपुर शहर की सिटी कोतवाली पुलिस ने झांसी-खजुराहो हाईवे पर खड़े होकर आने जाने वाले लोगों से चंदा वसूली करने वाली 6 युवतियों को हिरासत में लिया है। युवतियां गुजरात की रहने वाली हैं और बताया जा रहा है कि वो बागेश्वर धाम में दर्शन करने के लिए आई थीं। इन युवतियों ने रास्ते से निकलने वाले लोगों के साथ ही मरीज को ले जा रही एंबुलेंस को रोककर मरीज के परिजन से भी चंदा वसूली की थी और इसका वीडियो सामने आने के बाद ही पुलिस हरकत में आई और इन युवतियों को हिरासत में लिया है।


युवतियों से हो रही पूछताछ

कोतवाली टीआई अरविंद कुजूर ने बताया है कि कुछ युवतियां गुजरात से बागेश्वर धाम के दर्शन के लिए आई थीं। युवतियां बस स्टैंड के पास धर्मशाला और रेलवे स्टेशन के पास ठहरी हुई हैं। दर्शन के बाद वे छतरपुर में रुक गईं और गुटों में बंटकर शहर की सड़कों पर वाहनों से जबरन चंदा वसूली करने लगीं, चंदा न देने पर लोगों से अभद्र व्यवहार और गाली-गलौज कर रही थीं। उनको हिरासत में ले पूछताछ की जा रही है।

Published on:
30 Jan 2025 04:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर