छतरपुर

बड़ी खुशखबरी: 28 जुलाई से इस रूट पर दौड़ेंगे आधुनिक ‘मेमू कोच’

MP News: उत्तर-मध्य रेलवे झांसी मंडल के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। महोबा-खजुराहो और खजुराहो-ललितपुर रूट पर अब पुराने आईसीएफ कोच की जगह आधुनिक मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (मेमू) कोच दौड़ेंगे।

less than 1 minute read
Jul 25, 2025
Modern MEMU coaches will run on Mahoba, Khajuraho and Lalitpur route (फोटो सोर्स : सोशल मीडिया)

MP News: उत्तर-मध्य रेलवे झांसी मंडल के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। महोबा-खजुराहो और खजुराहो-ललितपुर रूट पर अब पुराने आईसीएफ कोच की जगह आधुनिक मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (मेमू) कोच दौड़ेंगे। रेलवे ने इस रूट के लिए 16 नए मेमू यान झांसी रेल मंडल को उपलब्ध कराए हैं और 28 जुलाई से ये ट्रेनों में लगाकर संचालन हो जाएगा।

इन मेमू कोचों में यात्रियों के लिए कई आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं। हर कोच में डिस्प्ले बोर्ड और उद्घोषणा सिस्टम लगाया गया है जिससे यात्री को ट्रेन नंबर, अगला स्टेशन और अन्य जरूरी जानकारी मिलती रहेगी। इसके अलावा मेमू ट्रेन(MEMU coaches) के दोनों सिरों पर गार्ड-कम-कंट्रोलर होंगे जिससे ट्रेन को उल्टी दिशा में भी आसानी से चलाया जा सकेगा और इंजन बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

ये भी पढ़ें

इंदौर-मुंबई के बीच दौड़ेगी सुपरफास्ट तेजस स्‍पेशल ट्रेन, जानिए टाइमिंग, रूट और पूरा शेड्यूल

नई मेमू ट्रेनों के साथ नंबरों में भी बदलाव

  • महोबा-खजुराहो ट्रेन का वर्तमान नंबर 51821 अब 64649 हो जाएगा।
  • खजुराहो-महोबा ट्रेन का वर्तमान नंबर 51822 अब 64650 होगा।
  • खजुराहो-ललितपुर रूट की ट्रेनों के नंबर भी बदले गए हैं।

मेमू कोच की खासियत

मेमू एक खास तरह की ट्रेन होती है जिसके हर कोच में मोटर लगी होती है, जिससे अलग इंजन की आवश्यकता नहीं होती। इसकी गति आईसीएफ कोचों की तुलना में अधिक होती है और सुरक्षा भी समान रहती है। आमतौर पर मेमू का उपयोग उपनगरीय और छोटी दूरी की यात्राओं के लिए किया जाता है। एक मेमू में आठ कोच होते हैं, जिससे यात्रियों को बेहतर और तेज़ यात्रा अनुभव मिलता है।

अब तक मेमू ट्रेनें झांसी से कानपुर, बांदा और आगरा रूट पर चल रही थीं। लेकिन अब ललितपुर, खजुराहो और महोबा रूट पर भी यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इससे यात्रियों को समय से गंतव्य तक पहुंचने और सफर में ज्यादा आराम की सुविधा मिलेगी।- मनोज कुमार सिंह, जनसंपर्क अधिकारी, झांसी मंडल

ये भी पढ़ें

लाड़ली बहनों और रेल यात्रियों के लिए क्यों बेहद खास है ये रक्षा बंधन?

Published on:
25 Jul 2025 12:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर