MP News: उत्तर-मध्य रेलवे झांसी मंडल के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। महोबा-खजुराहो और खजुराहो-ललितपुर रूट पर अब पुराने आईसीएफ कोच की जगह आधुनिक मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (मेमू) कोच दौड़ेंगे।
MP News: उत्तर-मध्य रेलवे झांसी मंडल के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। महोबा-खजुराहो और खजुराहो-ललितपुर रूट पर अब पुराने आईसीएफ कोच की जगह आधुनिक मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (मेमू) कोच दौड़ेंगे। रेलवे ने इस रूट के लिए 16 नए मेमू यान झांसी रेल मंडल को उपलब्ध कराए हैं और 28 जुलाई से ये ट्रेनों में लगाकर संचालन हो जाएगा।
इन मेमू कोचों में यात्रियों के लिए कई आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं। हर कोच में डिस्प्ले बोर्ड और उद्घोषणा सिस्टम लगाया गया है जिससे यात्री को ट्रेन नंबर, अगला स्टेशन और अन्य जरूरी जानकारी मिलती रहेगी। इसके अलावा मेमू ट्रेन(MEMU coaches) के दोनों सिरों पर गार्ड-कम-कंट्रोलर होंगे जिससे ट्रेन को उल्टी दिशा में भी आसानी से चलाया जा सकेगा और इंजन बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
मेमू एक खास तरह की ट्रेन होती है जिसके हर कोच में मोटर लगी होती है, जिससे अलग इंजन की आवश्यकता नहीं होती। इसकी गति आईसीएफ कोचों की तुलना में अधिक होती है और सुरक्षा भी समान रहती है। आमतौर पर मेमू का उपयोग उपनगरीय और छोटी दूरी की यात्राओं के लिए किया जाता है। एक मेमू में आठ कोच होते हैं, जिससे यात्रियों को बेहतर और तेज़ यात्रा अनुभव मिलता है।
अब तक मेमू ट्रेनें झांसी से कानपुर, बांदा और आगरा रूट पर चल रही थीं। लेकिन अब ललितपुर, खजुराहो और महोबा रूट पर भी यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इससे यात्रियों को समय से गंतव्य तक पहुंचने और सफर में ज्यादा आराम की सुविधा मिलेगी।- मनोज कुमार सिंह, जनसंपर्क अधिकारी, झांसी मंडल