छतरपुर

‘हम बागेश्वर धाम के लोग हैं…पुलिस-प्रशासन कुछ नहीं कर पाएगा,’ सेवादार को मिली धमकी

MP News: मध्यप्रदेश के छतरपुर स्थित गढ़ा गांव जमीन को लेकर एक मामला सामने आया है। जहां भूमि को जबरन कब्जा करने की कोशिश की जा रही है।

2 min read
Jun 24, 2025
फोटो- पत्रिका

MP News: मध्यप्रदेश के छतरपुर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां जनसुनवाई के दौरान एक पीड़ित ने कलेक्टर को आवेदन दिया है कि तहसील राजनगर के ग्राम गढ़ा में खरीदी गई जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। पीड़ित के मुताबिक, ये जमीन 17 मई 2024 को 75 लाख रुपये में पूरन सिंह ठाकुर एवं धर्मेंद्र सिंह से रजिस्ट्री के माध्यम से खरीदी गई थी।

निकुंज गोयल ने बताया कि वह अपने भाई शाश्वत गोयल और पार्टनर सचिन कुमार के साथ खरीदी गई भूमि पर मिट्टी भराव और बोरिंग कार्य करवा रहे थे। इसी दौरान गोलू महाराज (निवासी कदारी, सन्यासी धाम) और उनका साथी रवि सिंह मौके पर पहुंचे और धमकी देने लगे।

'प्लॉट छोड़ दो, नहीं तो जान से हाथ धो बैठोगे'


इधर, व्यापारियों के द्वारा आरोप लगाया गया है कि दोनों ने दोनों ने बागेश्वर धाम का नाम लेकर कहा कि "प्लॉट छोड़ दो, नहीं तो जान से हाथ धो बैठोगे। यहाँ आदमी तो क्या, लाश का भी पता नहीं चलता। पुलिस-प्रशासन कुछ नहीं कर पाएगा, क्योंकि हम बागेश्वर धाम के लोग हैं।"

पीड़ित ने बताया कि गोलू महाराज के माध्यम से ही प्लॉट का सौदा हुआ था और रूपयों का लेन-देन भी उन्हीं के माध्यम से हुआ था। अब वह उसी जमीन को जबरन हड़पना चाह रहे हैं और दूसरी जगह प्लॉट देने की बात कर रहे हैं।

व्यापारियों ने सुरक्षा मांगी


निकुंज गोयल ने छतरपुर पुलिस से सुरक्षा की मांग करते हुए कहा है कि उन्हें, उनके भाई और पार्टनर को गंभीर खतरा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें प्लॉट पर कार्य कराने के लिए पुलिस सहायता दी जाए और आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

निकुंज गोयल ने बताया 3 साल से बागेश्वर धाम में सेवादार के पद पर सेवा कर रहा है। उसने महाराज से मां के पैर में दर्द की समस्या सुनाई थी तभी उन्होंने आशीर्वाद देते हुए कहा था कि बागेश्वर धाम में एक होटल खोलकर लोगों की सेवा करो इसीलिए दोस्तों के साथ मिलकर मां के गहने बेचकर 72 लाख की जमीन खरीदी थी जिनकी उनके पास रजिस्ट्री है।

तीन साल पहले धीरेंद्र शास्त्री ने पर्चे में होटल खोलने की बात लिखी थी।
Published on:
24 Jun 2025 03:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर