Naughty Monkey: नॉटी बंदर की हरकत देख हर कोई रह गया हैरान, लड़की से भी बंदर क बड़े प्यार से किया दुलार...।
Naughty Monkey: मध्यप्रदेश के छतरपुर में महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में एक नॉटी बंदर स्टूडेंट्स को काफी परेशान कर रहा है। लाल मुंह वाला ये बंदर इतना शरारती है कि क्लास रूम में घुसकर अजीब अजीब हरकतें करता है। बंदर की शरारत का एक के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं जो बेहद नॉटी हैं और तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
देखें वीडियो-
छतरपुर में महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में एक नॉटी बंदर ने आतंक मचा रखा है। बताया जा रहा है कि 23 सितंबर को MCBU के तिलक हॉल में BA के छात्रों के सीसीई (परीक्षा) चल रहे थे। तभी लाल मुंह का एक बंदर अचानक गेट से आ गया। क्लास रूम में घुसने के बाद ये नॉटी बंदर एक छात्रा के पास पहुंचा और उसके गले से लिपट कर उसका माथा और गला चूम लिया। छात्रा ने भी बड़े प्यार से बंदर को दुलार किया जिसके बाद बंदर छात्रा को छोड़कर क्लास रूम में पीछे चला गया।
नॉटी बंदर की शरारत यहीं खत्म नहीं हुई। बंदर के क्लास रूम में घुसते ही छात्र-छात्राएं अपनी बेंच छोड़कर खड़े हो गए थे। जिसके बाद ये बंदर खाली बैंचों से होता हुआ एक स्टूडेंट के पास पहुंचा और उसके सिर पर जाकर बैठ गया। नॉटी बंदर की इन शरारतों को क्लास में मौजूद किसी स्टूडेंट ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। अब नॉटी बंदर के ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।