छतरपुर

क्लास में नॉटी बंदर,लड़की से लिपटा..लड़के के सिर पर बैठा, देखें वीडियो

Naughty Monkey: नॉटी बंदर की हरकत देख हर कोई रह गया हैरान, लड़की से भी बंदर क बड़े प्यार से किया दुलार...।

less than 1 minute read
Sep 26, 2024

Naughty Monkey: मध्यप्रदेश के छतरपुर में महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में एक नॉटी बंदर स्टूडेंट्स को काफी परेशान कर रहा है। लाल मुंह वाला ये बंदर इतना शरारती है कि क्लास रूम में घुसकर अजीब अजीब हरकतें करता है। बंदर की शरारत का एक के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं जो बेहद नॉटी हैं और तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
देखें वीडियो-


क्लास रूम में लड़की से लिपटा नॉटी बंदर


छतरपुर में महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में एक नॉटी बंदर ने आतंक मचा रखा है। बताया जा रहा है कि 23 सितंबर को MCBU के तिलक हॉल में BA के छात्रों के सीसीई (परीक्षा) चल रहे थे। तभी लाल मुंह का एक बंदर अचानक गेट से आ गया। क्लास रूम में घुसने के बाद ये नॉटी बंदर एक छात्रा के पास पहुंचा और उसके गले से लिपट कर उसका माथा और गला चूम लिया। छात्रा ने भी बड़े प्यार से बंदर को दुलार किया जिसके बाद बंदर छात्रा को छोड़कर क्लास रूम में पीछे चला गया।

स्टूडेंट के सिर पर बैठा बंदर

नॉटी बंदर की शरारत यहीं खत्म नहीं हुई। बंदर के क्लास रूम में घुसते ही छात्र-छात्राएं अपनी बेंच छोड़कर खड़े हो गए थे। जिसके बाद ये बंदर खाली बैंचों से होता हुआ एक स्टूडेंट के पास पहुंचा और उसके सिर पर जाकर बैठ गया। नॉटी बंदर की इन शरारतों को क्लास में मौजूद किसी स्टूडेंट ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। अब नॉटी बंदर के ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।

Updated on:
26 Sept 2024 05:52 pm
Published on:
26 Sept 2024 05:51 pm
Also Read
View All
छत्रसाल चौराहा बना ‘सिटी का चोक प्वाइंट’: सिग्नल बंद, अव्यवस्थित पार्किंग, ई-रिक्शा की मनमानी और अतिक्रमण से दिनभर जाम… ट्रैफिक सुधार के सारे प्रयास धरे रह गए

पन्ना नेशनल पार्क में मुख्यमंत्री ने 10 नई कैंटर बसों को हरी झंडी दिखाई, ऑनलाइन बुकिंग न होने पर अब नहीं छूटेगी सफारी

अब दो दिन यहां से चलेगी MP सरकार, लाड़ली बहनों को भी जारी होगी अगली किस्त

2043 मीट्रिक टन यूरिया की रैक पहुंची, रविवार को भी होगा वितरण

आदिवर्त संग्रहालय में स्थापित गुरुकुल में नई पीढ़ी को मिलेगी मध्यप्रदेश की लोक कला, शिल्प और संगीत की सीख, मुख्यमंत्री कल करेंगे लोकार्पण

अगली खबर