8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंदर ने कुत्ते के पपी को किया किडनैप, बच्चे की तरह छाती से लगाकर घूम रहा, VIDEO

MONKEY VIDEO: प्राचीन लोड़ी माता मंदिर पर बंदर का कुत्ते के पपी के प्रति अनोखा प्रेम बना चर्चाओं का विषय...।

2 min read
Google source verification
SHIVPURI MONKEY

MONKEY VIDEO: मध्यप्रदेश के शिवपुरी में एक बंदर और कुत्ते के पपी की चर्चाएं इन दिनों जोरों पर हैं। चर्चाओं की वजह बंदर का कुत्ते के पपी को बच्चे की तरह छाती से लगाना घूमना है। बंदर से कुत्ते के पपी को छुड़ाने की लोगों ने काफी कोशिश भी की लेकिन बंदर किसी भी सूरत में पपी को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है वो हर वक्त उसे अपनी छाती से अपने बच्चे की तरह लगाकर घूमता रहता है। इतना ही जो कुछ भी खाने को बंदर को मिलता है वो उसे कुत्ते के पपी को भी खिलाता है।

देखें वीडियो-

बंदर ने कुत्ते के पपी को किया किडनैप

मामला शिवपुरी जिले के नरवर कस्बे के प्रसिद्ध और प्राचीन लोड़ी माता मंदिर का है जहां मंदिर पर आसपास की दुकानों पर इन दिनों एक बंदर की चर्चाएं हों रही हैं। लाल मुंह का ये बंदर एक कुत्ते के पपी को अपनी गोद में लिए रहता है। कुछ लोगों ने कुत्ते के पपी को बंदर से छुड़ाने की कोशिश भी की लेकिन वो उसे छोड़ने को तैयार नहीं है। लोगों का ये भी कहना है कि मंदिर परिसर में जो बंदर हैं वो श्रद्धालुओं को परेशान करते हैं लेकिन कुत्ते के पपी को सीने से लगाकर घूमने वाला बंदर श्रद्धालुओं को परेशान नहीं करता है।

यह भी पढ़ें- SI को कुचलने से पहले लेडी कॉन्स्टेबल ने ओम शांति का स्टेट्स, चेहरे पर 3 बजे की घड़ी लगाई

खुद के बच्चे की तरह रखता है बंदर

कुछ लोगों का कहना है कि कुत्ते के पपी को बंदर ठीक उसी तरह से रखता है जैसे कोई बंदर अपने बच्चे को रखता है। जब कोई भी इस अंदर को खाने की कोई चीज देता है तो ये बंदर खाने की उस चीज को अपने बच्चे की तरफ कुत्ते क पपी को भी खिलाता है। बता दें कि नरवर का रेशम माता मंदिर पर दर्शन करने पूरे भारत से लोग आते हैं। मान्यता हैं कि अगर इस मंदिर के सामने से कोई भी क्वारी कन्या निकल जाती हैं तो उसे शादी के बाद यहां पूजा करने आना होता हैं।


यह भी पढ़ें- शादी के 17 दिन बाद भागी दुल्हन..फिर पति को भेजीं बॉयफ्रेंड संग शादी की तस्वीरें