छतरपुर

एनआरसी में भर्ती एक वर्षीय राधा हुई स्वस्थ

छतरपुर. लवकुशनगर के ग्राम परसेड़ी की 1 वर्षीय बच्ची राधा अस्वस्थ रहती थी। उसके उपचार के लिए आंगनबाड़ी में मां को दिए गए परामर्श और बीएमओ डॉ. एसपी शाक्यवार एवं डॉ एसएस चौहान द्वारा बच्ची का उपचार किया गया। बच्ची के सारे टेस्ट, एक्स-रे, सीबीसी, मॉनिटर टेस्ट करवाया एवं राधा ने धीरे-धीरे एफ 75 डाइट लेख शुरू किया। जिससे राधा की सेहत में 5वें दिन से सुधार आना शुरू हो गया।

less than 1 minute read
Nov 22, 2024
स्वस्थ्य हुई राधा

मां को उचित खानपान के विषय में दी गई सलाह

छतरपुर. लवकुशनगर के ग्राम परसेड़ी की 1 वर्षीय बच्ची राधा अस्वस्थ रहती थी। उसके उपचार के लिए आंगनबाड़ी में मां को दिए गए परामर्श और बीएमओ डॉ. एसपी शाक्यवार एवं डॉ एसएस चौहान द्वारा बच्ची का उपचार किया गया। बच्ची के सारे टेस्ट, एक्स-रे, सीबीसी, मॉनिटर टेस्ट करवाया एवं राधा ने धीरे-धीरे एफ 75 डाइट लेख शुरू किया। जिससे राधा की सेहत में 5वें दिन से सुधार आना शुरू हो गया। अब राधा काफी देर तक बैठकर खेलती थी। एनआरसी एफडी द्वारा माता को खान-पान एवं सफाई और घर पर उपलब्ध सामग्री के द्वारा पौष्टिक आहार बनाने की परामर्श दिया गया। बच्ची की भूख वापस आ गई थी एवं बच्ची रुचि पूर्वक खाना खाने लगी थी। डॉ. मधुरम त्रिपाठी द्वारा भी भ्रमण के दौरान राधा की मां को उचित खानपान के विषय में सलाह भी दी गई थी। राधा की माता को सही तरीके से स्तनपान कराना एवं उचित आहार बनाना सिखाया गया एवं प्रत्येक 15 दिन पर फॉलोअप के लिए एनआरसी लवकुशनगर आने के लिए कहा गया। बच्ची एनआरसी में 26 जून 2024 को भर्ती हुई थी उस समय 4.290 किग्रा वजन था और उसके मुंह में छाले थे जिससे वह अस्वस्थ रहती थी और उसे खान पान समस्या होती थी। उपचार और बेहतर देखरेख के बाद 10 जुलाई 2024 को डिस्चार्ज के समय उसका वजन 4.980 किग्रा हो गया।

Also Read
View All

अगली खबर