छतरपुर

पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, बोले- जिस देश में डॉक्टर और दवाई महंगी, वहां भभूत का चमत्कार….

Pandit Dhirendra Shastri: मशहूर कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। उनका कहना है कि जिस देश में डॉक्टर और दवाई मंहगी हैं। वहां भभूत का चमत्कार दिखता है।

less than 1 minute read
Jul 27, 2024

Pandit Dhirendra Shastri: इंटरनेशनल कथावाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने नेम प्लेट विवाद को लेकर फिर से अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट की आज्ञा का पालन करना चाहिए, लेकिन अपनी पहचान बताना गलत नहीं है। पहचान को छिपाना गलत है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक पार्टी के लिए हमारा दरवाजा बंद नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस देश में डॉक्टर लापरवाह और दवाइयां महंगी होती हैं। वहां भभूति का चमत्कार चलता है।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री- देश राम का है


आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यह राम का देश है। यहां कण-कण में राम हैं। इस देश में रहने वाले लोग बिना मीडिया के अपने दिल में हाथ रखेंगे तो उनकी दिल की धड़कन में भी राम ही बसे हैं। क्योंकि यह देश राम का है। राम के राष्ट्र में रहकर अगर राम की चर्चा नहीं करेंगे तो क्या रावण की चर्चा करेंगे। हनुमान जी का एक बहुत बढ़िया काम है। आप राम के भक्त रहेंगे तो वह रक्षक बनेंगे और अगर रावण के पक्षधर में रहोगे तो वह लंका में जैसे आग लगाए थे। वैसे ही तुम्हारी जिंदगी में….

सभी राजनीतिक पार्टियों के लिए द्वार खुले हैं


पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि किसी भी पार्टी के लिए हमारा दरवाजा बंद नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरा दरवाजा हमेशा खुला है और खुला ही रहेगा.. तुम्हारे लिए। क्योंकि साधु किसी पार्टी का नहीं होता। सभी राजनेताओं से हम यही कहना चाहेंगे कि राजनीति और पार्टीवाद एक अलग बात है। जिस देश में डॉक्टर लापरवाह और दवाइयां महंगी होती हैं। वहां भभूति का चमत्कार चलता है। सभी नेताओं को ब्रेन डिटॉक्स करना हो तो उनका स्वागत है।

Updated on:
27 Jul 2024 02:00 pm
Published on:
27 Jul 2024 01:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर