छतरपुर

‘लुंगी पहनकर टीका लगाने से चेला नहीं बनते…’ धीरेंद्र शास्त्री ने चेलों को लेकर क्यों कह दी बड़ी बात

Pandit Dhirendra Shastri: इंटरनेशनल कथावाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर

less than 1 minute read
Oct 23, 2025

Pandit Dhirendra Shastri: इंटरनेशनल कथावाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बार उन्होंने चेलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कई गुरुओं की प्रतिष्ठा उनके चेलों ने डुबोई है। नेताओं की प्रतिष्ठा उनके खास सहायकों के कारण धूमिल हुई है।

प्रवचन देते समय जताई चिंता

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जितने भी गुरु हैं, उनकी लुटिया डुबोई है चेलों ने। नेताओं की लुटिया उनके अगल-बगल रहने वाले ने डूबोई।अरे गुरुजी के चेला...तुम्हारे अंदर अचरण हैं। जो गुरु के अंदर आचरण हो वह शिष्य के अंदर होना चाहिए। लुंगी पहनकर टीका लगाने से चेला नहीं बन जाते हैं।

27 अक्टूबर को गुरु-शिष्य मिलन समारोह

बागेश्वर धाम में 24-26 अक्टूबर तक शाम 4 से 6 बजे तक श्री सत्यनारायण कथा का आयोजन होगा। वहीं, 26 अक्टूबर तक रात 8 से 10 बजे दिव्य दरबार लगेगा। इसके बाद 27 अक्टूबर को बागेश्वर धाम में गुरु-शिष्य मिलन कार्यक्रम आयोजित होगा। इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री अपने शिष्यों से संवाद करेंगे।

Published on:
23 Oct 2025 05:45 pm
Also Read
View All
त्रिकूद, गोला फेक, जावेलिन और हर्डल दौड़ में छात्रों ने जीते पदक, यूटीडी टीम ने 6 गोल्ड, 3 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज पदक हासिल किए

औद्योगिक विकास पर मानव संसाधन संकट की चोट, उद्योग एवं व्यापार केंद्र में जीएम सहित 13 पद खाली, योजनाएं ठप, उद्यमी हताश

स्कूल में सुसाइड, क्लास में लाश मिलने से मचा हड़कंप

खजुराहो की एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने की मांग संसद में उठी, सांसद ने कोलकाता, बंगलूरू और मुंबई फ्लाइट मांगी

फूड प्वॉइजनिंग: ग्वालियर में भर्ती मरीजों के लिए अभी 36 घंटे खतरे के, खाने में क्या मिला इसका पता लगाने करा रहे विसरा जांच, जरूरत पड़ी तो डीआरडीओ टेस्ट करेगा

अगली खबर