छतरपुर

फ्रूट फॉरेस्ट में 1 मिलियन फलदार पौधे रोपने की तैयारी, कई पेड़ों में आने लगे फल

आम, अमरूद, जामुन, कटहल इत्यादि पौधों को रोपा छतरपुर. पर्यावरण संरक्षण एवं शुद्ध प्राण वायु के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान का छतरपुर जिले में भी क्रियान्वयन किया जा रहा है। कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देशन में जिले में ब्लॉक स्तर पर बड़े एरिया में फ्रूट फॉरेस्ट लगाए जा […]

less than 1 minute read
Jul 18, 2024
कई पेड़ों में आने लगे फल

आम, अमरूद, जामुन, कटहल इत्यादि पौधों को रोपा

छतरपुर. पर्यावरण संरक्षण एवं शुद्ध प्राण वायु के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान का छतरपुर जिले में भी क्रियान्वयन किया जा रहा है। कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देशन में जिले में ब्लॉक स्तर पर बड़े एरिया में फ्रूट फॉरेस्ट लगाए जा रहे। इसके पूर्व भी शहर के देरी रोड, खोंप, मुड़ेहरा सहित जिले के कई ग्रामों में ब्लॉक स्तर पर लगाए गए फ्रूट फॉरेस्ट में लगाए गए। कलेक्टर के निर्देशन में जिले की शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर कई फ्रूट फॉरेस्ट लगाए गए हैं। जिनका संरक्षण स्वसहायता समूहों की महिलाओं द्वारा किया जा रहा। इससे महिलाएं आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त भी बन रहीं हैं। मंगलवार को जनसंपर्क विभाग छतरपुर द्वारा एक पेड़ अपनी मां के नाम अभियान के तहत छतरपुर शहर के स्व. पं. देशराज पेटेरिया पार्क में कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देशन में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां 101 फलदार पौधों को रोपा गया। जिसमें आम, अमरूद, जामुन, कटहल इत्यादि पौधों को रोपा गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि क्लाइमेट चेंज के चलते पौधारोपण करना आवश्यक है ताकि पेड़ों के संख्या बढऩे से तापमान का संतुलन बना रहे। उन्होंने कहा जिले में फ्रूट फॉरेस्ट में एक मिलियन फलदार पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है और अभी तक लगभग 4 लाख पौधे रोपे गए हैं। उन्होंने जिलेवासियों से एक पेड़ अपनी मां के नाम अभियान से जुडक़र पौधा लगाने एवं उनकी नियमित देखरेख करने की अपील की है। इस अवसर पर जनसंपर्क, वन विभाग एवं नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Also Read
View All
सागर-कबरई फोरलेन निर्माण की आड़ में जिले में मुरम का संगठित अवैध उत्खनन, बिना लीज और अनुमति कंपनियां कर रहीं करोड़ों की खनिज चोरी

छतरपुर में सात दिवसीय विरासत कला उत्सव का शुभारंभ, पद्मश्री प्रहलाद सिंह टिपानिया के कबीर भजन ने मंत्रमुग्ध किया

देश के 10 राज्यों की 300 बेटियों का विवाह कराएंगे बागेश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री

बंगाल की खाड़ी से आज उठेगा पश्चिमी विक्षोभ, तेज हवा और बूंदाबांदी के आसार, रात के तापमान में 4 डिग्री की गिरावट

जिले के खेल पर ग्रहण, हजार से अधिक स्कूलों में नहीं पहुंची खेल सामग्री, प्रशिक्षकों के अभाव में जिले के 4 लाख छात्र

अगली खबर