खाद्य सुरक्षा अधिकारी वंदना जैन के मुताबिक खाद्य सुरक्षा विभाग ने शिव ट्रेडर्स और समृद्धि ट्रेडर्स पर छापा मारा। छापे के दौरान प्रतिबंधित गुटखा सामग्री के नमूने जांच के लिए लिए गए।
नौगांव में प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर अवैध गुटखा निर्माण की मशीन और सामग्री समेत 19 लाख का अवैध गुटखा जब्त किया गया है। लबें समय से जांच व कार्रवाई न होने से नौगांव-हरपालपुर इलाके में अवैध गुटखा कारोबार बढ़ने की खबर पत्रिका ने प्रमुखता से प्रकाशित की, जिसे संज्ञान में लेकर कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन में एसडीएम नौगांव काजोल सिंह के नेतृत्व में राजस्व, पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग ने गुरुवार को नौगांव में अवैध गुटखा फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की। इस संयुक्त कार्रवाई में कई महत्वपूर्ण सामान जब्त किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत 19 लाख रुपए से अधिक है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी वंदना जैन के मुताबिक खाद्य सुरक्षा विभाग ने शिव ट्रेडर्स और समृद्धि ट्रेडर्स पर छापा मारा। छापे के दौरान प्रतिबंधित गुटखा सामग्री के नमूने जांच के लिए लिए गए। शिव ट्रेडर्स से केजी सुगंधित सुपारी, राज स्वादिष्ट सुपारी, भोला स्वादिष्ट सुपारी, और किंग सुगंधित सुपारी के नमूने लिए गए और 803 पैकेट प्रतिबंधित सुपारी जब्त की गई। वहीं समृद्धि ट्रेडर्स से किंग स्वादिष्ट सुपारी और केजी स्वादिष्ट सुपारी के नमूने लिए गए और 80 पैकेट जब्त किए गए।
इसके बाद संयुक्त टीम ने नौगांव के खसरा नंबर 1848 में स्थित खेत में बनी अवैध गुटखा फैक्ट्री पर छापेमारी की, जहां उमेश कुशवाहा को प्रतिबंधित गुटखा भोला स्वादिष्ट सुपारी का निर्माण करते हुए पकड़ा गया। फैक्ट्री से गुटखा निर्माण की मशीन और समस्त सामग्री को जब्त कर थाना प्रभारी नौगांव के हवाले कर दिया गया।
शिव ट्रेडर्स पर जब्त सामग्री का मूल्य - 4 लाख रुपए
समृद्धि ट्रेडर्स पर जब्त सामग्री का मूल्य- 4 हजार रुपए
गुटखा फैक्ट्री से जब्त सामग्री का मूल्य- लगभग 15 लाख रुपए