Rare Video: मंदिर में सुबह-सुबह जल चढ़ाने पहुंचे भक्तों ने जैसे ही शिव मंदिर में कई सांपों को देखा तो हैरान रह गए...मोबाइल से बनाए वीडियो..।
Rare Video: मध्यप्रदेश के छतरपुर में नागपंचमी पर एक मंदिर में बेहद अद्भुत नजारा देखने को मिला। नागपंचमी पर मंदिर में एक दो नहीं बल्कि कई सांप पहुंचे गए भगवान शिव का श्रृंगार किया। ये अद्भुत घटना छतरपुर जिले के नौगांव में स्थित बाबूजी की बगिया में बने शिव मंदिर की है। जहां नागपंचमी पर एक साथ कई सांप पहुंच गए। मंदिर में कई सांप होने और भगवानों की मूर्तियों से सांपों के लिपटने के वीडियो भी मंदिर में पहुंचे भक्तों ने अपने मोबाइल से बनाए हैं जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
देखें वीडियो-
नौगांव में एक शिव मंदिर में नागपंचमी पर जो नजारा देखने को मिला उसे देखकर आपको भी अपनी आंखों पर भरोसा नहीं होगा। दरअसल यहां नागपंचमी पर एक दो नहीं बल्कि कई सांप भगवान शिव का श्रृंगार करने के लिए पहुंच गए। नागपंचमी पर सुबह-सुबह जब कुछ मंदिर में भगवान को जल चढ़ाने के लिए पहुंचे तो पहले तो मंदिर में मौजूद सांपों को देखकर उनकी सांसें फूल गईं। हालांकि कुछ देर बाद वो समझ गए की नागपंचमी पर खुद नाग देवता भगवान शिव का श्रृंगार करने आए हैं। मंदिर में एक साथ कई नाग आने की खबर इलाके में तेजी से फैली और मंदिर में भक्तों की भीड़ लग गई।
मंदिर में एक साथ सांपों के पहुंचने का वीडियो मंदिर में पहुंचे भक्तों ने अपने मोबाइल से बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किए हैं जो कि तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से मंदिर में सांप ही सांप नजर आ रहे हैं। एक सांप भगवान शिव की पिंडी से लिपटा हुआ है तो वहीं दूसरे सांप मंदिर में रखी भगवान की अन्य मूर्तियों के पास फन फैलाए साफ दिख रहे हैं। इस घटना को भक्त भगवान शिव का चमत्कार बता रहे हैं।