छतरपुर

SSC Protest: MP में भी शुरू हुआ विरोध, छात्र बोले- सवाल में पूछते है DJ Wale Babu गाने का रैपर कौन?

SSC Protest: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की परीक्षाओं में लगातार सामने आ रहीं अनियमितताओं और दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के साथ कथित पुलिस अत्याचार के विरोध में एमपी के शिक्षकों और छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा। (mp news)

less than 1 minute read
Aug 02, 2025
SSC Protest delhi chhatarpur students and teachers on road exam irregularities (patrika.com)

SSC Protest: मध्य प्रदेश के छतरपुर में एसएससी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। शुक्रवार को पन्ना रोड स्थित एक शिक्षण संस्थान से रैली निकालते हुए प्रदर्शनकारी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपकर न्याय की मांग की गई और केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। (mp news)

निजी शिक्षण संस्थान के संचालक हरिश्चंद्र प्रजापति ने बताया दिल्ली के जंतर-मंतर पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों व छात्रों को पुलिस ने बर्बरता से पीटा, 10-10 घंटे हिरासत में रखा और महिला अभ्यर्थियों के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। प्रदर्शन में युवा, महिलाओं और सामाजिक संगठनों मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें

सावधान! बारिश में ठीक से धोए सब्जियां-फल वरना ब्रेन हो सकता है डैमेज!

एसएससी को आउटसोर्स कंपनी के हवाले करना गलत

एसएससी जैसी परीक्षा को आउटसोर्स कंपनी के हवाले करना ही मजाक है
आरोप लगाया, एसएससी परीक्षा में ऐसी ठेका कंपनियों को शामिल किया गया है जो सिलेबस से बाहर के व अव्यवहारिक प्रश्न पूछ रही हैं। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि डीजे वाले बाबू गाना किस रैपर ने गाया? या लंदन ठुमकता गाने की गायिका कौन है? जैसे सवाल पूछे जा रहे हैं। हरिश्चंद्र प्रजापति ने कहा कि इस परीक्षा को आउटसोर्स कंपनियों के हवाले करना पूरी भर्ती प्रक्रिया को मजाक बना रहा है।

निष्पक्ष परीक्षा और कार्रवाई की मांग

प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन सौंपते हुए निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षा प्रक्रिया लागू करने, अमानवीय पुलिस कार्रवाई की जांच करने और दोषियों पर सत कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि केंद्र सरकार जल्द इस विषय में कोई ठोस कदम नहीं उठाती, तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

अब एडवांस में देना होगा बिजली बिल, ‘प्रीपेड मीटर’ लगाने की प्रक्रिया शुरू

Updated on:
02 Aug 2025 12:33 pm
Published on:
02 Aug 2025 12:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर