छतरपुर

कोतवाली पर पथराव मामले में कड़ा एक्शन, भीड़ का नेतृत्व कर रहे हाजी शहजाद के आलीशान घर पर चला बुलडोजर, VIDEO

Chhatarpur News : कोतवाली पर पथराव मामले में सीएम मोहन यादव की सख्ती के बाद 24 घंटों में कड़ा एक्शन लिया गया है। पुलिस प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ज्ञापन देने थाने पहुंची भीड़ का नेतृत्व करने वाले हाजी शहजाद अली के आलीशान बंगले के अवैध निर्माण पर बुल्डोजर चलाया है।

2 min read

Chhatarpur News :मध्य प्रदेश के छतरपुर शहर में स्थित कोतवाली थाने में बुधवार को हुए पथराव के मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आदेश के बाद पुलिस प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गुरुवार को सख्त एक्शन लिया है। गुरुवार की दोपहर 12 बजे कार्रवाई शुरू करते हुए कोतवाली मामले में भीड़ का नेतृत्व करने वाले हाजी शहजाद अली के मकान के अवैध हिस्से पर प्रशासनिक बुलडोजर चलाया गया। इस दौड़ान एडीएम, एएसपी, एसडीएम, पुलिस और जाजस्व विभाग के अफसरों की टीम बड़ी संख्या में मौके पर मौजूद है। भारी पुलिसबली की निगरानी में ये कार्रवाई की जा रही है।

आपको बता दें कि, मामले ने उस समय तूल पकड़ा, जब महाराष्ट्र के नासिक में स्थित पंचाले गांव में एक प्रवचन के दौरान महंत रामगिरि महाराज ने पैगम्बर मोहम्मद साहब के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसपर देशभर में मुस्लिम समुदाय का नाराजगी देखी जा रही है। इसी के चलते बुधवार को छतरपुर में मुस्लिम समुदाय के लोग कार्रवाई की मांग करते हुए शहर के कोतवाली थाने पहुंचे। शहर की भीड़ का नेत्रत्व सैय्यद हाजी अली और जावेद अली कर रहे थे।

पथराव में TI समेत 3 पुलिसकर्मी घायल

दोनों के साथ सैकड़ों लोगों की भीड़ ज्ञापन देने कोतवाली पहुंची थी। इस दौरान समाज के लोगों ने चौक बाजार को जाम कर यहां जमकर नारेबाजी की। साथ ही रामगिरी महाराज के खिलाफ केस दर्ज कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। हालांकि, यहां अचानक कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद शहर की भीड़ ने कोतवाली का घेराव कर दिया और देखते ही देखते मौके पर पथराव शुरु हो गया, जिसकी चपेट में आकर कोतवाली थाना प्रभारी अरविद कुंजुर समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।

ज्ञापन सौंपते समय बिगड़ी स्थितियां

बताया जा रहा है कि घटना क्रम उस समय हुआ, जब पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी समाज की ओर से आए प्रतिनिधि मंडल से बातचीत कर ज्ञापन ले रहे थे। इसी दौरान अचानक भीड़ में मौजूद कुछ असामाजिक तत्वों ने उपद्रव के उद्देश्य से पथराव कर दिया, जिसके चलते मौके पर भगदड़ मच गई। इस घटना में टीआई समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। वहीं, पुलिस ने फिलहाल, मामले में 150 से अधिक आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज मामले की जांच शुरु कर दी है, जबकि 46 लोगों के नामजद मामला दर्ज किया जा चुका है। वहीं, शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिसबल तैनात किया गया है।

Updated on:
22 Aug 2024 05:22 pm
Published on:
22 Aug 2024 01:50 pm
Also Read
View All
त्रिकूद, गोला फेक, जावेलिन और हर्डल दौड़ में छात्रों ने जीते पदक, यूटीडी टीम ने 6 गोल्ड, 3 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज पदक हासिल किए

औद्योगिक विकास पर मानव संसाधन संकट की चोट, उद्योग एवं व्यापार केंद्र में जीएम सहित 13 पद खाली, योजनाएं ठप, उद्यमी हताश

स्कूल में सुसाइड, क्लास में लाश मिलने से मचा हड़कंप

खजुराहो की एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने की मांग संसद में उठी, सांसद ने कोलकाता, बंगलूरू और मुंबई फ्लाइट मांगी

फूड प्वॉइजनिंग: ग्वालियर में भर्ती मरीजों के लिए अभी 36 घंटे खतरे के, खाने में क्या मिला इसका पता लगाने करा रहे विसरा जांच, जरूरत पड़ी तो डीआरडीओ टेस्ट करेगा

अगली खबर