छतरपुर

जिले के स्कूलों में रेमेडियल क्लास लगाकर छात्रों को 80 मिनट तक पढ़ा रहे शिक्षक

कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए रेमेडियल क्लासेस की शुरुआत की गई है, जो उनकी परीक्षा की तैयारी को मजबूत करने का एक प्रयास है। इस पहल के तहत स्कूलों में विशेष 80 मिनट का समय निर्धारित किया गया है, जिसमें छात्र-छात्राओं को पढ़ाया जाएगा।

2 min read
Jan 20, 2025
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय

छतरपुर. जिले में बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर शिक्षा विभाग ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए रेमेडियल क्लासेस की शुरुआत की गई है, जो उनकी परीक्षा की तैयारी को मजबूत करने का एक प्रयास है। इस पहल के तहत स्कूलों में विशेष 80 मिनट का समय निर्धारित किया गया है, जिसमें छात्र-छात्राओं को पढ़ाया जाएगा।

रेमेडियल क्लासेस अब प्रत्येक स्कूल में दिन की शुरुआत में लगाई जा रही हैं, जिनमें विद्यार्थियों को सभी विषयों की विशेष तैयारी दी जा रही है। इसके अलावा, छात्रों को विषयवार बुकलेट और रमसा चैनल के लिंक से वीडियो पाठ द्वारा भी पढ़ाया जा रहा है, ताकि उनकी समझ में सुधार हो सके। ये क्लासेस खास तौर पर उन विद्यार्थियों के लिए तैयार की गई हैं जिनकी पढ़ाई में किसी कारणवश कमी आ गई थी और वे परीक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं थे।

अद्र्धवार्षिक परीक्षा के बाद विशेष फोकस


विभाग ने अद्र्धवार्षिक परीक्षाएं संपन्न होने के बाद अब वार्षिक परीक्षा की तैयारियों पर अधिक ध्यान देना शुरू कर दिया है। पहले से ही सत्र की शुरुआत में तैयारियों को पूरा किया गया था, लेकिन अब कड़ी निगरानी और सख्ती के साथ तैयारी करवाई जा रही है। हाल ही में डी व ई ग्रेड के विद्यार्थियों के लिए निदानात्मक कक्षाएं भी शुरू की गई हैं, जिनका समय 80 मिनट रखा गया है। यह कक्षाएं विद्यार्थियों को किसी भी शंका को दूर करने के लिए विशेष रूप से तैयार की गई हैं, ताकि उनकी प्रदर्शन में सुधार हो सके।

50 हजार छात्र


10वीं कक्षा की परीक्षाएं 27 फरवरी 2025 से शुरू होकर 19 मार्च 2025 तक चलेंगी, जिसमें जिले के 29829 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 25 फरवरी 2025 से शुरू होकर 25 मार्च 2025 तक चलेंगी, जिनमें 21084 छात्र भाग लेंगे। इस वर्ष 82 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जबकि पिछले साल यह संख्या 72 थी।

कॅरियर काउंसलिंग भी होगी


कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए कैरियर काउंसलिंग का भी आयोजन किया जाएगा। इसके लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जो विद्यार्थियों को उनके भविष्य के कॅरियर के लिए मार्गदर्शन देगी। इस टीम के सदस्य स्कूलों में जाकर छात्रों को यह समझाएंगे कि किस विषय को लेकर वे आगे बढ़ सकते हैं और किस क्षेत्र में भविष्य की संभावनाएं हैं।

Updated on:
20 Jan 2025 10:35 am
Published on:
20 Jan 2025 10:34 am
Also Read
View All

अगली खबर