छतरपुर

छतरपुर रेलवे स्टेशन पर नहीं खुले ट्रेन की बोगियों के गेट, यात्रियों ने किया हंगामा, पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा

रात करीब 11.30 बजे ट्रेन के गेट को खोलने को लेकर यात्रियों और टीटीई के बीच कहासुनी शुरू हो गई। आरोप है कि टीटीई ने यात्रियों को गेट खोलने से मना कर दिया और गेट के अंदर से बंद कर लिया, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई।

2 min read
Feb 08, 2025
बोगी के गेट खुलवाने को लेकर यात्री परेशान

छतरपुर. छतरपुर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार रात एक बार फिर यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों के बीच विवाद की स्थिति बन गई। इस बार यह विवाद आंबेडकर नगर से प्रयागराज जाने वाली ट्रेन के एक टीटीई (ट्रेन टिकट एक्सामिनर) के साथ यात्रियों के व्यवहार को लेकर हुआ। जानकारी के अनुसार रात करीब 11.30 बजे ट्रेन के गेट को खोलने को लेकर यात्रियों और टीटीई के बीच कहासुनी शुरू हो गई। आरोप है कि टीटीई ने यात्रियों को गेट खोलने से मना कर दिया और गेट के अंदर से बंद कर लिया, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई।

टीटीई के अभद्र व्यवहार के चलते गुस्साए यात्रियों ने विरोध जताया

टीटीई के अभद्र व्यवहार के चलते गुस्साए यात्रियों ने विरोध जताया, जिसके बाद स्टेशन पर स्थिति और बिगड़ गई। इस बीच, स्थानीय पुलिस को घटनास्थल पर आकर हस्तक्षेप करना पड़ा। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद गेट खोला गया और ट्रेन को रवाना किया गया। हालांकि, इस देरी के कारण कई यात्री जो रिजर्वेशन के बावजूद ट्रेन में सवार नहीं हो सके, वे परेशान हो गए।

महिला यात्री के साथ मारपीट की घटना भी सामने आई

इतना ही नहीं, इस घटनाक्रम में एक महिला यात्री के साथ मारपीट की घटना भी सामने आई। जब महिला यात्री को ट्रेन के अंदर धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ा, तो वह गुस्से में चिल्लाने लगी। इस दौरान महिला की मां को इस घटना की जानकारी लगी, तो वह बेहोश हो गईं। मौके पर मौजूद यात्रियों ने उन्हें पानी पिलाकर होश में लाया। यह पहली बार नहीं था जब छतरपुर रेलवे स्टेशन पर इस तरह की घटना घटी हो। कुछ समय पहले स्टेशन पर पत्थरबाजी की घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसने रेलवे प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे। अब इस नए विवाद के बाद यात्रियों में नाराजगी है और लोग रेलवे अधिकारियों से जवाबदेही की मांग कर रहे हैं। रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन इस घटना से जुड़े कई सवाल अभी भी अनुत्तरित हैं। हालांकि इस बार भी स्थानीय पुलिस और रेलवे अधिकारी इस मामले को लेकर कार्रवाई करने का आश्वासन दे रहे हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके और यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित हो सके।

Updated on:
08 Feb 2025 10:51 am
Published on:
08 Feb 2025 10:50 am
Also Read
View All

अगली खबर