छतरपुर

अधिकतम तापमान 36 के पार, आद्र्रता 76 फीसदी इसलिए उमस कर रही हलाकान

जिससे अधिकतम तापमान पांच दिन में 32 से बढकऱ 36 डिग्री के पार हो गया है। जो औसत से 1 डिग्री ऊपर चल रहा है। इसी तरह न्यूनतम तापमान भी 26 से बढकऱ 28 के करीब पहुंच गया है, जो औसत से 0.8 डिग्री ज्यादा दर्ज हो रहा है।

less than 1 minute read
Jul 11, 2024
कभी धूप कभी छांव का रहा मौसम

छतरपुर. प्रदेश में मानसून के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। दक्षिण पश्चिम मानसून सक्रिय होने से प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है, वहीं, कुछ इलाके में बारिश पांच दिन से थमी हुई है। छतरपुर जिले में धूप-बादल का मौसम है, लेकिन बारिश नहीं हो रही है। जिससे अधिकतम तापमान पांच दिन में 32 से बढकऱ 36 डिग्री के पार हो गया है। जो औसत से 1 डिग्री ऊपर चल रहा है। इसी तरह न्यूनतम तापमान भी 26 से बढकऱ 28 के करीब पहुंच गया है, जो औसत से 0.8 डिग्री ज्यादा दर्ज हो रहा है। हवा में नमी 76 फीसदी तक बनी हुई है, ऐसे में उमस भरी गर्मी से लोग हलाकान है।

आज से बारिश की उम्मीद


मौसम केंद्र खजुराहो के मुताबिक अगले 24 घंटे में जिले में कहीं कहीं आकाशीय बिजली व तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। 11 जुलाई से दक्षिण पश्चिम मानसून की सक्रियता बढेगी जिससे पूरे प्रदेश में जोरदार बारिश की संभावना है। ऐसे में बारिश की संभावना बढ़ रही है। बारिश होने पर ही उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगा।

ये है अभी तक बारिश के हालात


जिले के आठ वर्षा मापी केंद्रों की रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक जिले में 7.7 इंच बारिश हुई है, जो पिछले साल इस अवधि में 9.1 इंच बारिश की तुलना में कम है। इस बर्ष अभी तक सबसे अच्छी बारिश राजनगर इलाके में 16 इंच हुई है। इसके बाद बकस्वाहा में 9.6 इंच, नौगांव में 8.7 इंच, बिजावर में 7.6 इंच, गौरिहार में 5 इंच, छतरपुर में 4.8 इंच बारिश दर्ज हुई है। जबकि सबसे कम लवकुशनगर में 2.8 इंच बारिश हुई है। सभी केंद्रों पर हुई बारिश का औसत 7.7 इंच बारिश है।

Published on:
11 Jul 2024 10:57 am
Also Read
View All

अगली खबर