छतरपुर

यूटीडी स्तरीय युवा उत्सव 21से 23 अक्टूबर तक

महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, छतरपुर में उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार अन्तर कक्षा यूटीडी स्तरीय तीन दिवसीय युवा उत्सव का आयोजन 21,22 एवं 23 अक्टूबर को किया जाना है।

2 min read
Oct 16, 2024
महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय

छतरपुर. महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, छतरपुर में उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार अन्तर कक्षा यूटीडी स्तरीय तीन दिवसीय युवा उत्सव का आयोजन 21,22 एवं 23 अक्टूबर को किया जाना है। विभिन्न स्तरों में प्रथम आने वाले प्रतिभागी क्रमश: जिला, संभाग एवं राज्य स्तरीय युवा उत्सव की प्रतियोगिताओं में सहभागिता कर अपना हुनर दिखाएंगे।

समितियां गठित की गई

मीडिया प्रभारी डॉ एसपी जैन के अनुसार युवाओं में अंतर्निहित प्रतिभा को उजागर करने तथा मंच प्रदान करने के उद्देश्य से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवा उत्सव में विविध प्रकार की साहित्यिक, सांगीतिक, सांस्कृतिक एवं रूपांकन संबंधी 22 विधाओं की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। सभी प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन हेतु प्राध्यापकों को संयोजक बनाते हुए विभिन्न आयोजन समितियां गठित की गई हैं।

सरस्वती सभागार में उद्घाटन सत्र

युवा उत्सव के पहले दिन 21 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से सरस्वती सभागार में उद्घाटन सत्र डॉ गुरुओम मनु एवं डॉ आनंद पांडेय के संयोजन में आयोजित होगा।दोपहर साढ़े 12 बजे से समाजशास्त्र स्मार्ट क्लास रूम में वाद-विवाद प्रतियोगिता डॉ गायत्री वाजपेयी के संयोजन में, 12 बजे से चित्रकला विभाग में कोलाज और ढाई बजे से कार्टूनिंग स्पर्धा डॉ एस के छारी के संयोजन में, 10 बजे से स्किट एवं 1 बजे से मिमिक्री स्पर्धा जेसी बोस हॉल में डॉ केएल पटेल के संयोजन में, 2 बजे से जेसी बोस सभागार में मूक अभिनय डॉ बीके अग्रवाल के संयोजन में होंगीं।

समूह गायन

दूसरे दिन 22 अक्टूबर को समाजशास्त्र स्मार्ट क्लास रूम में 10 बजे से वक्ता नंदकिशोर पटेल के संयोजन में, जेसी बोस सभागार में 10 बजे से एकांकी डॉ शीला नायक के संयोजन में, जेसी बोस हॉल में ही 12 बजे से समूह गायन(भारतीय एवं पाश्चात्य) डॉ विभा वासुदेव के संयोजन में, चित्रकला विभाग में 10 बजे से स्पॉट पेंटिंग एवं 1 बजे से पोस्टर निर्माण डॉ एस के छारी के संयोजन में होंगीं।

समूह गायन

तीसरे दिन 23 अक्टूबर को जेसी बोस हॉल में साढ़े 10 बजे से एकल नृत्य (शास्त्रीय)एवं 1 बजे से समूह गायन डा अमिता अरजरिया के संयोजन में, आलेख भवन में 11 बजे से प्रश्नमंच डॉ पी के खरे के संयोजन में, कर्मशिला भवन गैलरी में 11बजे से रंगोली डॉ कृष्णा शुक्ला के संयोजन में, चित्रकला विभाग (कर्मशील भवन) में 1 बजे से क्ले मॉडलिंग डॉ एस के छारी के संयोजन में, सरस्वती सभागार में 10 बजे से एकल गायन शास्त्रीय, 12.30 बजे से सुगम एवं 2 बजे से पाश्चात्य गायन डॉ मुक्ता मिश्रा के संयोजन में तथा सरस्वती सभागार में साढ़े तीन बजे से एकल वादन (परकुशन एवं नॉन परकुशन) डॉ अर्चना जैन के संयोजन में होगी। मीडिया प्रभारी प्रो एसपी जैन के मुताबिक यूटीडी स्तरीय युवा उत्सव में प्रथम आने वाले प्रतिभागी अंतर महाविद्यालयीन जिला स्तरीय युवा उत्सव में सहभागिता करेंगे। इसी प्रकार क्रमश: जिला और संभाग स्तर पर प्रथम आने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेकर पुरस्कृत होंगे।

Also Read
View All

अगली खबर