छतरपुर

दुकानदार को सड़क पर घसीटकर निकाला और डंडों से की पिटाई, देखें पुलिस की बर्बरता का वीडियो

Viral video of police brutality: मध्य प्रदेश के छतरपुर में पुलिसकर्मियों का एक दुकानदार से छोटी सी बात पर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

less than 1 minute read
Feb 20, 2025

Viral video of police brutality: मध्य प्रदेश के छतरपुर से हैरान करने वाले वीडियो वायरल हो रहे हैं, जहां कुछ पुलिसकर्मी एक दुकानदार की बुरी तरह पिटाई कर रहे है। बताया जा रहा है कि बुधवार रात 11 बजे सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित बस स्टैंड के पास एक पुलिसकर्मी ने दुकानदार अभिषेक चौरसिया से उसकी दुकान बंद करने को कहा। इस मामूली सी बात को लेकर पुलिसकर्मी और दुकानदार के बीच विवाद हो गया, जो बाद में हाथापाई में बदल गया।

घटना के दौरान तीन पुलिसकर्मियों ने दुकानदार को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। यह पिटाई लगभग 10 मिनट तक चलती रही। यही नहीं, वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी दुकानदार को गाली देते और डंडे से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। दुकानदार को इसके बाद पुलिस थाने लाया गया जहां उसे समझा-बुझाकर छोड़ दिया।

दुकानदार बोला पहले पुलिस ने मारा, पुलिस बोली दुकानदार ने मारा धक्का

पुलिस द्वारा की गई बर्बरता के बाद दुकानदार अभिषेक चौरसिया ने बताया कि वह रात करीब 10:50 बजे अपनी दुकान बंद कर रहा था। तभी कुछ पुलिसकर्मी आए और कहने लगे कि 'दुकान क्यों खुली रखी है'? अभिषेक के अनुसार, पुलिसवालों ने पहले दुकान पर रखा सामान तोड़ा और फिर उसकी पिटाई करना शुरू कर दी। वहीं, दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि दुकानदार अभिषेक ने दुकान बंद करवाने आए एक पुलिसकर्मी को धक्का मारा जिससे वह जमीन पर गिर गया। इसके बाद तीन पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, जहां बातचीत के दौरान विवाद हो गया।

Updated on:
20 Feb 2025 02:04 pm
Published on:
20 Feb 2025 01:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर