छतरपुर

महाकुंभ जा रही ट्रेनो के गेट नहीं खुलने पर हरपालपुर और छतरपुर में भीड़ ने किया पथराव

स्टेशन पर हजारों की संख्या में खड़े श्रद्धालुओं ने ट्रेन के गेट न खुलने पर हंगामा कर दिया और ट्रेन के गेट व खिड़कियों पर पत्थर फेंके। अब रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

2 min read
Jan 28, 2025
छतरपुर में ट्रेन पर पत्थर फेंकते हुए

छतरपुर. छतरपुर और हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार देर रात महाकुंभ के लिए प्रयागराज जा रही ट्रेनों पर पथराव किया गया। स्टेशन पर हजारों की संख्या में खड़े श्रद्धालुओं ने ट्रेन के गेट न खुलने पर हंगामा कर दिया और ट्रेन के गेट व खिड़कियों पर पत्थर फेंके। अब रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हरपालपुर में हंगामा के बाद 1.35 तक खड़ी रही ट्रेन


हरपालपुर स्टेशन पर रात 12.02 बजे मेला स्पेशल ट्रेन क्रमांक 00200 पहुंची। लेकिन ट्रेन की बोगियों के गेट नहीं खुले तो स्टेशन पर खड़े यात्रियों ने गेट खोलने की मांग की। लेकिन जब गेट नहीं खुले, तो आक्रोशित यात्रियों ने ट्रेन की खिड़कियों और दरवाजों पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इसके बाद स्थानीय पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू किया और रात 1.35 बजे ट्रेन को रवाना किया जा सका। इसके बाद रेलवे ने एक और स्पेशल ट्रेन सुबह 5 बजे हरपालपुर रेलवे स्टेशन भेजा,ताकि श्रद्धालुओं को प्रयागराज ले जाया जा सके।

छतरपुर में भी बेकाबू हो गई भीड़


छतरपुर रेलवे स्टेशन पर रात एक बजे आंबेडकर नगर से प्रयागराज जा रही ट्रेन संख्या 14115 पर बड़ी संख्या में उपस्थित यात्रियों ने पथराव किया। कांच तोडऩे के कारण यात्री सुरक्षा के लिए परेशान हो गए। सिविल लाइन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और रेलवे प्राधिकरण इस घटना को लेकर गंभीर कदम उठाने की योजना बना रहा है। यह घटना उस समय हुई जब माघ मास की मौनी अमावस्या के दिन लाखों श्रद्धालु प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए जा रहे थे, जिससे ट्रेन और स्टेशन पर भीड़ अत्यधिक बढ़ गई थी।

दहशत में रहे यात्री, सुरक्षा की लगा रहे थे गुहार


ट्रेन में सवार कई यात्रियों ने बताया कि उपद्रवियों ने जबरन ट्रेन में घुसने की कोशिश की, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस हमले में ट्रेन के दरवाजों और खिड़कियों को नुकसान हुआ है, जिससे महिलाओं और बच्चों सहित यात्रियों में डर का माहौल बन गया। इस दौरान कुछ यात्रियों ने इस घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जिसमें वे सुरक्षा की गुहार लगाते हुए दिखाई दिए।

ये कह रहे अधिकारी


हरपालपुर थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा ने बताया कि रात में हरपालपुर स्टेशन पर पथराव की घटना हुई थी। पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर यात्रियों को समझाइश दी और ट्रेन को आगे बढ़ाया। छतरपुर सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीक चौबे ने बताया कि रात करीब एक बजे छतरपुर स्टेशन पर भी पथराव किया गया था। वहीं, रेलवे मंडल के पीआरओ मनोज सिंह ने बताया कि प्रयागराज जाने के लिए यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो रही थी। कुछ महिलाएं और पुरुष गेट खोलने की मांग कर रहे थे और जब गेट नहीं खोला गया, तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें कुछ लोग कांच को तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। रेलवे अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं। इस घटना के कारण रेल यातायात भी प्रभावित हुआ और कई ट्रेनें देरी से चल पाई।

Published on:
28 Jan 2025 11:30 am
Also Read
View All

अगली खबर