Pandit Dhirendra Shastri: मशहूर कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री फिर से अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने अपनी शादी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
Pandit Dhirendra Shastri: मध्यप्रदेश के छतरपुर के गढ़ा स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री फिर से अपनी शादी को लेकर अलग-अलग बयान देते रहते हैं। जिसके कारण वह सुर्खियों में बने रहते हैं। उन्होंने जन्मदिन के मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए अपनी शादी को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है। जिसके लेकर वह फिर से सुर्खियों में हैं।
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी शादी को लेकर बड़ा दिया है। पहले तो उन्होंने मजाक में कहा कि "शादी तो बुढ़ापे में भी हो जाती है", लेकिन फिर बाद में बयान देते हुए कहा कि "हम जल्दी ही शादी करने वाले हैं"। बता दें कि, बाबा बागेश्वर के भक्तों में उनकी शादी को लेकर भारी उत्सुकता है। मीडिया भी उनकी शादी को लेकर कई सवाल कर चुका है।
अभी पिछले ही दिनों पंडित धीरेंद्र शास्त्री दुबई में कथा करने गए थे। इसके बाद अब वह 6 जुलाई से लेकर 18 जुलाई तक ऑस्ट्रेलिया में कथा कराएंगे। इसके लिए वह आज ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए हैं। जिसका अपडेट उनके आई एम बागेश्वर धाम सरकार के इंस्टाग्राम पेज दिया गया है। वह ऑस्ट्रेलिया से वापस लौटकर 22 जुलाई तक बागेश्वर धाम गढ़ा में गुरु पूर्णिमा का उत्सव मनाएंगे।