छतरपुर

Viral Video : ‘हैल्लो गाइज’……ये है ‘बिन्नू रानीजी’, जो सोशल मीडिया पर मचा रही धमाल

Viral Video : मध्यप्रदेश के छतरपुर की बेटी बिन्नू रानीजी दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है। कुमार विश्वास और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी उसकी तारीफ कर चुके हैं।

2 min read
Jun 15, 2024

Viral Video : आज के सोशल मीडिया के दौर में हर कोई कुछ न कुछ करके फेमस होना चाहता है। यही कारण है कि अब सोशल मीडिया में लोग अपनी देशी स्टाइल में कटेंट बनाना ज्यादा पंसद करते हैं क्योंकि वही चीज उनकी अलग पहचान बनाती है। इन दिनों सोशल मीडिया पर खड़ी बोली बोलने और कंटेंट बनाने का दौर चल रहा है। इन्फ्लुएंसर्स अपनी-अपनी क्षेत्रीय भाषाओं में कंटेंट तैयार कर रहे हैं। इसी बीच मध्यप्रदेश के छतरपुर की रहने वाले 'बिन्नू रानी जी' भी सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रही है।

बीते 7 महीनों से बिन्नू रानी जी ने वीडियो बनाना शुरू किया। अबतक वह 200 के ऊपर वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर चुकी हैं। जिन पर मिलियन्स में व्यूज आ रहे हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 90 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।


बिन्नू रानी बनना चाहती है एक्ट्रेस


वायरल गर्ल बिन्नू रानी जी एक्ट्रेस बनना चाहती हैं। वह पढ़ाई के साथ-साथ सोशल मीडिया पर रील्स, ब्लॉग बनाती हैं। वह स्कूल की पढ़ाई और होमवर्क से समय निकालकर ब्लाग और रील्स पर ध्यान देती हैं।

कुमार विश्वास और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह कर चुके हैं तारीफ


सोशल मीडिया पर बिन्नू रानी जी की तारीफ कुमार विश्वास तक कर चुके हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था कि 'तुमते कै रएँ । काऊ ते कइयो ना। बिन्नू रॉक्स'। इधर, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी सराहते हुए लिखा है कि 'बिन्नू रानीजी जल्दी भोपाल आहें हम उनको स्वागत करहें'।

लोगों को भा रहा है बिन्नू का बुंदेली अंदाज


बिन्नू रानी जी सेल्फी मोड पर फोन के कैमरे से वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती है। इसमें बिन्नू की कोई स्किप्ट नहीं होती जो दिमाग में आता वह बोलने लगती हैं। वह खड़ी बुंदेलखंडी भाषा का प्रयोग करती हैं। इन दिनों बिन्नू रानी जी का गाइज मेरे गांव का बाजार वाला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Updated on:
15 Jun 2024 04:50 pm
Published on:
15 Jun 2024 04:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर