छतरपुर

मृत भाई को भगवान से वापस लाने की बात कहकर युवक ने की खुदकुशी, वीडियो में बोला- हम लोग जल्दी लौटेंगे

Chhatarpur- एमपी के छतरपुर में एक युवक ने खुद को गोली मार ली। गोली लगते ही उसकी मौत हो गई।

2 min read
Oct 21, 2025
young man in Chhatarpur commits suicide due to grief over his brother's death

Chhatarpur- एमपी के छतरपुर में एक युवक ने खुद को गोली मार ली। गोली लगते ही उसकी मौत हो गई। खुदकुशी करने से पहले युवक ने एक वीडियो बनाया जिससे पता चला कि वह अपने फुफेरे भाई की मौत से बेहद दुखी था। बमीठा झांसी फोरलेन पर स्थित हम होटल में रुके युवक राजेश मिश्रा ने सिर में गोली मारकर आत्महत्या की। इससे पहले वीडियो बनाकर मृत भाई को भगवान से वापस लाने की बात कही और बोला कि हम लोग जल्दी लौटेंगे। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद किया। मामले की जांच में भी शुरु कर दी है।

पुलिस के अनुसार युवक राजेश मिश्रा का आत्महत्या का पहले का एक वीडियो सामने आया है जिससे पता चला कि वह अपनी बुआ के बेटे की एक्सीडेंट में मौत हो जाने के बाद से ही बेहद दुखी था। उसने वीडियो में कहा कि भगवान से भाई को वापस लेकर आऊंगा, हम दोबारा साथ-साथ जन्म लेंगे।

ये भी पढ़ें

एमपी के किसानों को धनतेरस पर बड़ी सौगात, बैंक खातों में डाले 277 करोड़, सीएम ने किया ट्वीट

25 वर्षीय राजेश मिश्रा ने सिर में गोली मारकर आत्महत्या की। कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद दांगी के अनुसार वह अपनी बुआ के घर रामनगर में रहता था। 8 दिन पहले 13 अक्टूबर को बुआ के बेटे धीरेंद्र अर्जरिया की एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। वह बचपन से धीरेंद्र के साथ रहा था इसलिए भाई की मौत का गम बर्दाश्त नहीं कर सका और डिप्रेशन में आ गया।
सोमवार को रात में वह होटल आया और मंगलवार को सुबह आत्महत्या कर ली।

राजेश मिश्रा ने सुसाइड करने के पहले वीडियो बनाया। इसमें कहा -

सभी को नमस्कार… न मुझे नींद आ रही है, न भूख-प्यास लग रही है… मेरा जाना जरूरी है… क्योंकि वो अकेला है वहां, टेंशन वाली बात नहीं है… हम लोग जल्दी लौटेंगे। मैं और मेरा भाई भगवान से मुलाकात करेंगे…महाकाल तो दिल में हैं, उन्हीं से बात करेंगे।

दोबारा जन्म लेंगे, सबसे जल्दी मिलेंगे… मेरी इच्छाएं खत्म हो गईं… आत्मा निकल गई बहुत पहले, केवल शरीर बचा है…

Updated on:
21 Oct 2025 06:11 pm
Published on:
21 Oct 2025 02:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर