छिंदवाड़ा

सावधान! 10 रुपए में मिलने वाला ‘आम का जूस’ असली नहीं, सेहत के लिए है जहर

Cheap Mango Juice: गर्मी में राहत देने वाला सस्ता आम का जूस असली नहीं, बल्कि फ्लेवर और केमिकल का घोल है। इसका सेवन सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है, विशेषज्ञों ने दी चेतावनी।

2 min read

mp news: मध्य प्रदेश सहित देश में गर्मी में राहत देने वाला आम का जूस अब सेहत के लिए खतरे की घंटी बनता जा रहा है। सड़कों पर बिक रहा सस्ता जूस (Cheap Mango Juice) असली आम से नहीं, बल्कि फ्लेवर, रंग और केमिकल से तैयार हो रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे नकली जूस का सेवन पाचन तंत्र, किडनी और हृदय को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है।

असली आम का नहीं होता नामोनिशान

छिंदवाड़ा में इन दिनों 10 रुपए में मिलने वाला आम का जूस धड़ल्ले से बिक रहा है, लेकिन इसमें असली फल की बजाय आर्टिफिशियल फ्लेवर और रंगों का इस्तेमाल हो रहा है। जानकार बताते हैं कि इस घोल में बर्फ और मीठे पानी मिलाकर आम का स्वाद तैयार किया जा रहा है, जो केवल दिखावे का जादू है।

10 रुपए में शुद्ध जूस संभव नहीं

वर्तमान में आम की कीमत 120 रुपए प्रति किलो से अधिक है। ऐसे में 100 ग्राम आम से तैयार एक गिलास जूस की लागत ही 20 रुपए से ज्यादा बैठती है। जूस विक्रेता भी मानते हैं कि नींबू शरबत 20 रुपए में बिकता है, तो शुद्ध आम का जूस इससे सस्ता कैसे हो सकता है?

सेहत पर पड़ रहा खतरनाक

विशेषज्ञों के अनुसार, फ्लेवर वाले जूस में आर्टिफिशियल स्वीटनर, प्रिजर्वेटिव और रंग होते हैं जो पाचन तंत्र, किडनी और हृदय पर बुरा असर डालते हैं। ये जूस गैस, एसिडिटी और पेट दर्द की समस्या भी बढ़ा सकते हैं। लंबे समय तक इनके सेवन से डायबिटीज और मोटापा जैसी बीमारियां भी पनप सकती हैं।

घर का जूस है ज्यादा फायदेमंद

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का सुझाव है कि बाजार के सस्ते और नकली जूस से बचें और घर पर ताजे फलों से जूस तैयार करें। यह न सिर्फ स्वाद में बेहतर होगा, बल्कि स्वास्थ्य के लिहाज से भी सुरक्षित और पोषक तत्वों से भरपूर होगा।

Published on:
01 May 2025 12:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर