छिंदवाड़ा

धरमटेकड़ी पुलिस ने किया लूट का खुलासा, तीन युवकों ने की थी वारदात

सारना के समीप 20 जुलाई की रात बाइक सवार से हुई थी लूट, मारपीट कर किया था घायल

less than 1 minute read
chhindwara police

छिंदवाड़ा. कुंडीपुरा थाना अंतर्गत धरमटेकड़ी चौकी क्षेत्र में सारना के समीप 20 जुलाई की रात बाइक सवार के साथ तीन अज्ञात आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस लूट के तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है, जिनके पास से पुलिस ने लूट का सामान व नकदी बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सिहोरा मडक़ा निवासी गोविंद (35) पिता सजनलाल चंद्रवंशी जो कि 20 जुलाई की रात 11.30 बजे छिंदवाड़ा से सिंगोड़ी की ओर जा रहे थे, पीछे से आ रहे बाइक सवार युवकों ने बाइक को ओवरटेक कर लूट की वारदात को अंजाम दिया, इस दौरान 10 हजार नकदी, मोबाइल व बाइक की चॉबी लेकर बदमाश फरार हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने संदेह के आधार पर तीन युवकों को पकड़ा, जिन्होंने पूछताछ में लूट की वारदात करना कबूल लिया।

पुलिस ने सूरज (20) पिता बालकराम डोलेकर निवासी सारना, आकाश उर्फ अक्कू (26) पिता गोपाल यादव निवासी पिपरिया बिरसा, अमरेश उर्फ अम्बे (25) पिता शिवप्रसाद भलावी निवासी पिपरिया बिरसा को आरोपी बनाया है, पुलिस ने लूट की राशि व सामान व वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने अपने शौक पूरे करने लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

इस लूट की वारदात के खुलासे में धरमटेकड़ी चौकी प्रभारी एसआई महेंद्र शाक्य, उनि नारायण सिंह बघेल देहात थाना, सउनि जगदीश सिंह ठाकुर, संदीप सिंह राजपूत, मनोज रघुवंशी, प्रधान आरक्षक विजय पाल, विनय कुमार, दीपक नायक, संतोष बघेल, आरक्षक चंद्रपाल बघेल, राहुल शर्मा, आलम खान, जीवन, करन, महिला आरक्षक रचना सनोडिय़ा, सैनिक श्यामलाल, दीपेश श्रीवास्तव, अंकित, सायबर सेल आदित्य रघुवंशी, नितिन ठाकुर शामिल थे।

Published on:
30 Jul 2024 01:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर