स्वस्थ अमृत मिशन के अंतर्गत 30 से 65 वर्ष के महिला व पुरुषों की स्वास्थ्य विभाग करा रहा स्क्रीनिंग
जिले में दो जून से नॉन अल्कोहलिक फैटी लीवर डिसीज पर नियंत्रण के लिए स्वस्थ अमृत मिशन शुरू किया गया है। इस अभियान में 30 से 65 आयु वर्ग के लोगों की स्क्रीनिंग की जानी है। स्क्रीनिंग के दौरान पुरुषों से ज्यादा महिलाओं में फैटी लीवर का खतरा ज्यादा देखने को मिल रहा है। आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ता के साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों में स्क्रीनिंग की जा रही है तथा जानकारी एकत्रित हो रही है। इसमें पुरुषों की 90 व महिलाओं की 80 सेंटीमीटर कमर को हाईरिस्क श्रेणी में रखा गया हे। इस अभियान में जिले में 30685 पुरुष व 33115 महिलाओं की जांच हुई है। इसमें 90 सेमी से अधिक कमर वाले 7276 पुरुष व 80 सेमी से अधिक कमर वाली 8555 महिलाएं चिन्हित की गई है।
अभियान में वजन, ऊंचाई व कमर का माप लिया जा रहा है। जिनकी कमर का माप तथा वजन ज्यादा है उनकी स्क्रीनिंग की जा रही है। स्क्रीनिंग के बाद लोगों को स्वास्थ्य कर्मी सलाह दे रहे है कि स्वस्थ रहने के लिए रोज व्यायाम करने, 500 ग्राम सब्जी, फलों का सेवन करने, तला भुना, मैदा, मीठा व तेल का कम उपयोग करने व सोने से तीन घंटे पहले भोजन करने व शराब से बचने की सलाह दी जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग ने इस अभियान के तहत छिंदवाड़ा व पांढुर्ना में साढ़े आठ लाख लोगों की जांच का लक्ष्य रखा है। जिसमें दो जून 2025 से 16 जून की स्थिति में 12 विकासखंड में 63800 लोगों की जांच की गई है। वर्तमान स्थिति में कुल सात प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति की गई है, जिसमें मोहखेड़ में 11 तथा छिंदवाड़ा ग्रामीण क्षेत्रों में 12 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया है।
लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए, अभियान के तहत 30 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को अपनी जांच करानी चाहिए। जांच रिपोर्ट के हिसाब से डॉक्टरों से परामर्श जरूर लेनी चाहिए।
डॉ. एनके शास्त्री, सीएमएचओ, छिंदवाड़ा