छिंदवाड़ा

नवरात्र पर रेल यात्रियों को तोहफा, 7 महीने बाद फिर चलेगी ये ट्रेन

Chaitra Navratri: भारतीय रेलवे ने चैत्र नवरात्र के शुभ मौके पर रेल यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। रेलवे ने 7 महीने के बाद एमपी से यूपी तक चलने वाली ट्रेन का संचालन 7 महीनों के बाद दोबारा शुरू करने का फैसला लिया है।

2 min read

Chaitra Navratri: सात महीने बाद छिंदवाड़ा के भंडारकुंड-भिमालगोंदी के बीच 29 करोड़ की लागत से बना ब्रिज नंबर-94 फिर से शुरू हो गया। ट्रेनों का संचालन 1 अप्रैल से बहाल होगा। 40 मीटर गहरे पाइल फाउंडेशन और कम्पोजिट स्टील गर्डर से बने इस ब्रिज को बनाने में लगभग 29 करोड़ रुपए की लागत आई है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल ने इसकी पुष्टि करते हुए ट्रेनों का नया शेड्यूल भी जारी कर दिया है।

दरारें बनी मुसीबत, यात्रियों को झेलनी पड़ी परेशानी

25 अगस्त 2024 को इस ब्रिज में दरारें आ गई थीं, जिससे नागपुर-शहडोल और शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस का मार्ग बदलकर छिंदवाड़ा से आमला होते हुए नागपुर तक किया गया। इससे ट्रेनों की लेटलतीफी और यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गईं। इसके अलावा रीवा-इतवारी एक्सप्रेस का संचालन भी बंद कर दिया गया, जिससे यात्रियों के पास यात्रा के सीमित विकल्प रह गए।

एक अप्रैल से बहाल होंगी ट्रेनें, नवरात्रि में मिलेगी राहत

रेलवे के आदेश के मुताबिक, रीवा-इतवारी एक्सप्रेस और इतवारी-रीवा एक्सप्रेस की सेवा एक अप्रैल से बहाल कर दी जाएगी। इसके अलावा नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस और शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस भी पूर्व की तरह छिंदवाड़ा, सौंसर होते हुए चलेंगी। पैसेंजर ट्रेनों का संचालन भी पुनः शुरू किया जाएगा। खासतौर पर नवरात्र पर्व में मैहर जाने वाले श्रद्धालुओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा।

डीआरएम ने किया निरीक्षण, सफल स्पीड ट्रायल

शनिवार को डीआरएम दीपक गुप्ता ने ब्रिज नंबर-94 का निरीक्षण किया और विधिवत पूजन कर स्पीड ट्रायल कराया। सफल परीक्षण के बाद रेलवे ने तय किया कि एक अप्रैल से इस मार्ग पर सभी ट्रेनों का संचालन बहाल किया जाएगा। अब यात्रियों को जबलपुर, सतना, रीवा और नागपुर की यात्राओं में न केवल समय की बचत होगी, बल्कि यात्रा अनुभव भी बेहतर होगा। रेलवे की यह पहल यात्रियों के लिए राहतभरी साबित होगी।

Updated on:
31 Mar 2025 09:29 am
Published on:
31 Mar 2025 09:17 am
Also Read
View All

अगली खबर