Local Holiday: 12 नवंबर को देव उठनी ग्यारस के उपलक्ष्य में घोषित हुआ स्थानीय अवकाश...।
Local Holiday: मध्यप्रदेश में दिवाली पर शुरू हुआ अवकाश का सिलसिला अभी खत्म ही हुआ था कि एक बार प्रदेश के कुछ जिलों में एक और स्थानीय अवकाश का घोषित कर दिया गया है। जबलपुर और बैतूल जिले के बाद अब छिंदवाड़ा जिले में भी 12 नवंबर यानी देवउठनी ग्यारस का अवकाश घोषित किया गया है। जबलपुर और बैतूल की ही तरह छिंदवाड़ा में भी देव उठनी ग्यारस पर स्थानीय अवकाश रहेगा और जिले में सभी स्कूल और ऑफिस बंद रहेंगे।
छिंदवाड़ा में देवउठनी ग्यारस पर लोकल हॉलीडे रहेगा, इस दिन सभी शासकीय कार्यालयों में पूरी तरह अवकाश रहेगा। इस संबंध में मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। 28 अक्टूबर की अधिसूचना के अनुसार, 1 नवंबर 2024 को गोवर्धन पूजा के उपलक्ष्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था, जिसके कारण छिंदवाड़ा जिले के लिए 1 नवंबर को घोषित स्थानीय अवकाश को निरस्त कर दिया गया। अब प्रशासन विभाग द्वारा 12 नवंबर 2024 को देवउठनी एकादशी/तुलसी विवाह के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। ये पहली बार है जब देवउठनी ग्यारस पर लोकल हॉलीडे घोषित किया गया है।
बता दें कि मध्यप्रदेश के जबलपुर और बैतूल जिले में भी देवउठनी ग्यारस पर स्थानीय अवकाश रहेगा। इसकी घोषणा जबलपुर व बैतूल दोनों ही जिलों के कलेक्टर पूर्व में कर चुके हैं। इन दोनों जिलों में भी 12 नवंबर को देव उठनी ग्यारस पर सभी स्कूल व सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। हालांकि बैंकों, कोषालयों, उप-कोषालयों को इस आदेश से मुक्त रखा गया है।