छिंदवाड़ा

भगवा गमछा डालकर आए अफसर सब इंस्पेक्टर को उठा ले गए, देखें वीडियो

SUB INSPECTOR: गले में भगवा गमछा डालकर आए लोगों ने जैसे ही सब इंस्पेक्टर को पकड़ा तो लोग हैरान रह गए, कोई कुछ समझ पाता इससे पहले सब इंस्पेक्टर को पकड़कर ले गए गमछाधारी..।

less than 1 minute read

SUB INSPECTOR: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर और भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारियों पर लोकायुक्त के शिकंजा कसने का सिलसिला जारी है। हर आते दूसरे दिन कहीं न कहीं रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारी पकड़े जा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोरी का खेल खत्म होता नजर नहीं आ रहा है। ताजा मामला छिंदवाड़ा जिले का है जहां एक रिश्वतखोर सब इंस्पेक्टर को लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते पकड़ा है।
देखें वीडियो-

भगवा गमछा डालकर आई लोकायुक्त की टीम

जबलपुर लोकायुक्त की टीम को दुर्गेश सोनी नाम के व्यक्ति ने शिकायत की थी कि थाना कोतवाली में पदस्थ सब इंस्पेक्टर जितेन्द्र यादव उससे एक लाख रूपए की रिश्वत मांग रहा है। लोकायुक्त टीम ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर सब इंस्पेक्टर जितेन्द्र यादव को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। सब इंस्पेक्टर को पकड़ने के लिए लोकायुक्त की टीम गले में भगवा गमछा डालकर पहुंची थी और जैसे ही भगवा गमछाधारी लोगों ने सब इंस्पेक्टर को पकड़ा तो मौके पर मौजूद दूसरे लोग ये सब देखकर हैरान रह गए।

1 लाख रूपए मांगी थी रिश्वत

फरियादी दुर्गेश सोनी ने अपनी शिकायत में बताया है कि सब इंस्पेक्टर जितेन्द्र यादव ने उसके खिलाफ सुपारी देने का प्रकरण बना दिया था और उसे कोर्ट में पेश करने के एवज में 1 लाख रूपए की रिश्वत मांग रहा था। बीते 25 अगस्त को उसे एसडीएम कोर्ट में भी पेश किया गया था जहां से उसे जमानत मिल गई थी। जमानत मिलने के बाद ही उसने रिश्वतखोर सब इंस्पेक्टर के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत की थी।

Updated on:
30 Aug 2024 08:42 am
Published on:
29 Aug 2024 04:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर