
Rape using Artificial Intelligence: मध्यप्रदेश में संभवत: पहली बार AI (Artificial Intelligence) का उपयोग एक नर्सिंग छात्रा (Nursing Student) से रेप का मामला सामने आया है। हैरान कर देने वाली घटना शहडोल की है। आरोपियों ने छात्रा को ब्लैकमेल कर उसे कई बार अपनी हवस का शिकार बनाया है। पीड़िता की शिकायत पर अब पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनमें से एक पीड़िता के मकान मालिक का बेटा है और दूसरा उसका दोस्त है।
20 साल की पीड़ित युवती गांव से नर्सिंग का कोर्स करने के लिए शहडोल शहर आई थी और एक मकान में किराए से रहती थी। इसी मकान के मालिक के बेटे की नीयत छात्रा पर बिगड़ गई और उसने AI (Artificial Intelligence) के जरिए छात्रा की अश्लील फोटो बना लीं। जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने उसे ब्लैकमेल किया और कई बार उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। इतना ही नहीं आरोपी ने अपने दोस्त से भी कई बार छात्रा का रेप कराया। आरोपी पीड़िता को धमकी देते थे कि अगर किसी को कुछ बताया तो तस्वीरें वायरल कर देंगे।
दोनों आरोपी आए दिन छात्रा के साथ जबरदस्ती करते थे जिससे छात्रा तंग आ चुकी थी। जब वो अपने गांव गई तो उसने परिजनों को अपने साथ होने वाली ज्यादती के बारे में बताया। जिसके बाद परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाही कर रही है।
Updated on:
27 Aug 2024 08:59 pm
Published on:
27 Aug 2024 08:43 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
