छिंदवाड़ा

एमपी में दो बड़े अफसरों में छिड़ी ‘लड़ाई’, आखिर किसकी होगी जीत ?

mp news: एक अफसर ने अपने पावर का इस्तेमाल किया तो तिलमिलाए दूसरे अफसर ने भी दिखाई अपनी ताकत...।

less than 1 minute read
Clash erupts between two senior officials (file photo)

mp news: मध्यप्रदेश के नए जिले पांढुर्ना में दो बड़े अफसरों के बीच छिड़ी जंग जिले में चर्चाओं में है। दरअसल यहां पर दो बड़े अफसर खुलकर आमने सामने आ गए हैं और अब चर्चाएं हैं ये कि आखिर दोनों में से जीत किस अफसर की होगी ? जिले के राजस्व विभाग और एमपीईबी विभाग के अफसरों के बीच हुए टकराव ने माहौल पूरी तरह से गर्माया हुआ है।

ये भी पढ़ें

बॉयफ्रेंड के साथ पहाड़ देख रही थी युवती तभी चार लड़के घसीटकर जंगल में ले गए और…

तहसीलदार के बंगले की काटी बिजली

अफसरों के बीच लड़ाई की शुरूआत शनिवार की सुबह उस वक्त हुई जब एमपीईबी डिवीजन के कार्यपालन अभियंता (डीई) वरुण सारस्वत ने आदेश दिया कि जिसका भी बिजली बिल बकाया है उसकी बिजली काट दी जाए फिर चाहे वो आम नागरिक हो या फिर कोई खास। आदेश के बाद शहर के सिविल लाइन स्थित तहसीलदार के सरकारी बंगले का बिजली कनेक्शन 40 हजार रूपये बिल बकाया होने के कारण काट दिया गया। तहसीलदार के बंगले की बिजली कटी तो हडकंप मचा और किसी तरह फिर से बिजली कनेक्शन जोड़कर बिजली व्यवस्था बहाल कराई गई।

तहसीलदार ने दिखाई ताकत..

अब बारी तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर की थी। बिजली कटने से तिलमिलाए तहसीलदार साहब ने एमपीईबी का बकाया हिसाब खंगलवाया तो पता चला कि एमपीईबी पर साल 2020-21 से साल 2025 तक डायवर्सन के 16 लाख रुपये बकाया हैं। फिर क्या था तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर ने उसी दिन राजस्व वसूली का नोटिस एमपीईबी को थमा दिया। यानी साफ है कि 40 हजार के लिए तुमने मेरी बिजली काटी तो मैं 16 लाख के बकाया के लिए तुम्हारी संपत्ति कुर्क करूंगा।

ये भी पढ़ें

महिला बाल विकास की सुपरवाइजर ने मांगी 1 लाख 80 हजार रूपये रिश्वत, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई..

Published on:
06 Aug 2025 08:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर