छिंदवाड़ा

दरवाजे पर लिखे मिले 6 लोगों के नाम,अंदर इस हालत में मिला युवक..

mp news: कुछ दिन पहले एक्सीडेंट में युवक के दोनों पैर हो गए थे फ्रैक्चर, मौसी घर पहुंची तो हुआ खुलासा...।

less than 1 minute read

mp news: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में एक युवक ने सुसाइड कर अपनी जान दे दी। मरने से पहले युवक ने अपने कमरे के दरवाजे पर 6 लोगों के नाम लिखे हैं और उन्हें ही अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। बताया जा रहा है कि युवक परिवार से अलग अकेला रहता था और कुछ दिन पहले एक्सीडेंट में उसके दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए थे। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

फांसी लगाकर की खुदकुशी

घटना छिंदवाड़ा शहर के बुधवारी बाजार इलाके की है जहां अमित प्रजापति नाम के युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। अमित दोपहर से कमरे से बाहर नहीं निकला था और रात करीब 8 बजे जब उसकी मौसी घर पर पहुंची तो अमित को फांसी पर झूलता हुआ देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। अमित परिवार से अलग अकेले रहता था। शुरुआती जांच में पता चला है कि अमित नशे का आदी था और कुछ दिन पहले एक्सीडेंट में उसके दोनों पैर भी टूट गए थे।


दरवाजे पर लिखे 6 लोगों के नाम

अमित ने सुसाइड करने से पहले कमरे के दरवाजे पर एक सुसाइड नोट लिखा है जिसमें 6 लोगों के नाम लिखे हैं। सुसाइड नोट में लिखा है- मैं अमित प्रजापति, मुझे इन लोगों ने मिलकर मारा है। दामोदर बैरागी, कृष्ण बैरागी, भूमि पप्पी बैरागी, आकाश इरपाचे, शिवकुमारी उर्फ सपना इरपाचे, ये लोग मेरी मौत का कारण है। फोरेंसिक टीम दरवाजे पर लिखे सुसाइड नोट की जांच कर रही है।

Published on:
06 Feb 2025 04:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर