छिंदवाड़ा

हेल्प डेस्क कर्मचारी के पास जानकारी नहीं होने पर भडक़े सांसद

जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद विवेक बंटी साहू, अधिकारियों को दिए नए निर्देश

less than 1 minute read
sansad banti sahu

छिंदवाड़ा. मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं को जांचने सांसद विवेक बंटी साहू मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण करने के बाद जिला अस्पताल पहुंचे। निरीक्षण के दौरान वह सबसे पहले जिला अस्पताल में बनी हेल्प डेस्क में पहुंच गए। वहां पहुंचकर वहां पर तैनात कर्मचारी से एमआरआई कराने के संबंध में जानकारी पूछी तो कर्मचारी जानकारी नहीं दे पाया, जिसके बाद सांसद वहां मौजूद विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की क्लास लेने लगे। मौके पर सांसद ने निर्देश दिए कि इस हेल्प डेस्क में 24 घंटे कर्मचारी रहे तथा उसे भी पूरी जानकारी हो जिससे वह लोगों को सही जानकारी उपलब्ध करा सके। सांसद ने निरीक्षण के दौरान आयुष्मान कार्ड सेंटर भी पहुंचे तथा वहां की व्यवस्थाओं को देखा।

सांसद ने जिला अस्पताल के चल रहे निर्माण कार्यो को देखा तथा कई व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों से चर्चा की है। इस दौरान सांसद ने एक एंबुलेंस व रोटी बनाने वाली मशीन देने की बात की है। निरीक्षण के दौरान महापौर विक्रम अहके, विजय झांझरी, सिविल सर्जन, मेडिकल कॉलेज डीन व अन्य उपस्थित थे।

  • मेडिकल कॉलेज की समीक्षा बैठक
  • सांसद ने मेडिकल कॉलेज की निर्माणाशीन इमारत का निरीक्षण किया तथा समीक्षा बैठक ली। मेडिकल कॉलेज में मेडिकल की सीट्स 100 से बढाकर 150 होना है जिसके पर्याप्त इंतज़ाम हैं या नहीं इसका जायज़ा सांसद ने लिया। मेडिकल कॉलेज के अस्पताल के कार्य प्रगति का जायज़ा लिया एवं आश्वासन दिया कि निर्माण कार्य निश्चित समय सीमा में पूर्ण हो। बैठक में इस दौरान कॉलेज के डीन डॉ अभय कुमार सिन्हा, मेडिकल सुरिंटेंडेंट डॉ विपिन जैन एवं सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
Published on:
03 Sept 2024 04:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर