जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद विवेक बंटी साहू, अधिकारियों को दिए नए निर्देश
छिंदवाड़ा. मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं को जांचने सांसद विवेक बंटी साहू मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण करने के बाद जिला अस्पताल पहुंचे। निरीक्षण के दौरान वह सबसे पहले जिला अस्पताल में बनी हेल्प डेस्क में पहुंच गए। वहां पहुंचकर वहां पर तैनात कर्मचारी से एमआरआई कराने के संबंध में जानकारी पूछी तो कर्मचारी जानकारी नहीं दे पाया, जिसके बाद सांसद वहां मौजूद विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की क्लास लेने लगे। मौके पर सांसद ने निर्देश दिए कि इस हेल्प डेस्क में 24 घंटे कर्मचारी रहे तथा उसे भी पूरी जानकारी हो जिससे वह लोगों को सही जानकारी उपलब्ध करा सके। सांसद ने निरीक्षण के दौरान आयुष्मान कार्ड सेंटर भी पहुंचे तथा वहां की व्यवस्थाओं को देखा।
सांसद ने जिला अस्पताल के चल रहे निर्माण कार्यो को देखा तथा कई व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों से चर्चा की है। इस दौरान सांसद ने एक एंबुलेंस व रोटी बनाने वाली मशीन देने की बात की है। निरीक्षण के दौरान महापौर विक्रम अहके, विजय झांझरी, सिविल सर्जन, मेडिकल कॉलेज डीन व अन्य उपस्थित थे।