छिंदवाड़ा

अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस की सख्ती

चार जून से चलेगा संयुक्त अभियान, नगर निगम सभाकक्ष में हुई अतिक्रमण अभियान को लेकर बैठक

2 min read

छिंदवाड़ा शहर की मुख्य सडक़ों में फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए 4 जून से नगर निगम, प्रशासन, पुलिस संयुक्त कार्रवाई करेंगे। कार्रवाई पूरी तरह अभियान के रूप में रहेगी। जिसके लिए निगम एवं प्रशासन तीन जून तक कार्ययोजना तैयार करेंगे। इसके लिए एसडीएम सुधीर जैन, निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय ने जनप्रतिनिधियों, निगम अतिक्रमण दस्ता एवं मीडिया से सुझाव भी लिए। इस अवसर पर पूर्व निगम अध्यक्ष एवं भाजपा की ओर से धर्मेंद्र मिगलानी, सभापति प्रमोद शर्मा, राहुल बंटी उइके एवं संजीव रंगू यादव, तहसीलदार सच्चिदानंद त्रिपाठी, अतिक्रमण दल प्रभारी उपयंत्री दिलीप सिंह, कार्यालय अधीक्षक मोहन नागदेव आदि मौजूद रहे। अतिक्रमण अभियान 15 जून तक चलेगा।

जुर्माना एवं पौधरोपण की उठी बात

शहर में बार बार अतिक्रमण होने एवं अतिक्रमण हटाने के अभियान को लेकर इस बात पर राय बनी कि दुकानों से बाहर सामान निकालकर सडक़ तक सजाने वाले दुकानदारों पर एक दो चेतावनी के बाद जुर्माने लगाया जाए। इसके साथ ही खुले स्थलों पर गुमठी, ठेले आदि हटाकर पौधरोपण किया जाए।

पार्किंग पर खड़े हों वाहन

शहर में मुख्य रूप से जेल तिराहा से ईएलसी चौक, फव्वारा चौक से गोलगंज, राममंदिर, अनगढ़ हनुमान मंदिर से बुधवारी, इतवारी, एवं शनिचरा बाजार में अतिक्रमण कार्रवाईह होगी। इसके साथ ही निर्धारित किए गए पार्किंग स्थलों में सख्ती से वाहन खड़े करने की बात कही गई। बैठक में पालिका मार्केट के आसपास के दुकानदार एवं उनके कर्मचारियों के वाहनों को अनिवार्य रूप से पालिका मार्केट की पार्किंग में खड़ा करने की बात उठी।

हाकर्स कार्नर, मटन मार्केट सोनपुर में बनाने का सुझाव

वार्ड 24 के पार्षद एवं सभापति संजीव यादव ने बैठक में फुटपाथी दुकानदारों के लिए सोनपुर में 500 एकड़ भूमि के होने की बात बताते हुए हाकर्स कार्नर एवं मटन मार्केट बनाए जाने का सुझाव दिया। जिस पर अधिकारियों ने विचार करने की बात कही। इसके साथ ही पूर्व में घोषित हाकर्स कार्नरों से दुकानों के हटाने का मामला भी प्रकाश में आया। निगम आयुक्त सीपी राय ने कहा कि आवागमन सुलभ करने के लिए सभी पहलुओं पर गौर करते हुए अतिक्रमण हटाने का अभियान चलेगा। किसी का नुकसान भी न हो, और यातायात के लिए सडक़ भी अतिक्रमण मुक्त हो।

पोस्ट ऑफिस से लेकर गोलगंज तक का उठा मुद्दा

बैठक में पूर्व में हटाए गए अनगढ़ हनुमान मंदिर से लेकर प्रधान डाकघर के सामने के अतिक्रमण का मामला भी उठा, जिसमें अतिक्रमण कारियों के दोबारा काबिज होने की बात कही गई। वहीं लोगों ने कमानिया गेट को संकरा करते हुए अतिक्रमण हटाने के लिए भी प्रशासन से कार्रवाई के संबंध में पूछा। मौजूद लोगों ने फव्वारा चौक से राममंदिर तक ठीक तरह से आवागमन नहीं हो पाने की बात कही।

एनओसी के बिना बिजली कनेक्शन न मिले

एसडीएम सुधीर जैन ने बिजली कंपनी को हिदायत दी कि किसी भी स्थल का स्थाई या अस्थाई बिजली कनेक्शन देने के पहले निगम की एनओसी अनिवार्य होनी चाहिए। अभी तक टीसी कनेक्शन के लिए बिजली कंपनी निगम की एनओसी की जरूरत नहीं समझती थी, लेकिन अब कनेक्शन के लिए निगम का वैरीफिकेशन होना जरूरी है। एसडीएम ने कहा कि शहर में महानगरों की तरह माहोल बनाना होगा, ताकि अतिक्रमण दस्ते को देखते हुए दुकाने अपने दायरे में हो और अतिक्रमण खुद हटा लिया जाए।

Published on:
01 Jun 2025 07:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर