जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में निर्णय
छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय में जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने और बिना हेलमेट पेट्रोल देने पर पेट्रोल पंप संचालकों पर सख्ती करने पर विशेष जोर दिया गया। सिग्नल पर रेड लाइट जंप करने वालों पर भी कड़ी चालानी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
इस दौरान पिछली बैठक के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा के साथ ही नए एजेंडा बिंदुओं पर भी चर्चा की गई और महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। बैठक में यातायात डीएसपी आरपी चौबे, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी एवं समिति के सचिव आकाश खरे, जिला आपूर्ति अधिकारी, अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, सडक़ संबंधी विभागों, एमपी वेयर हाउस, आयुक्त नगर निगम और सीएमएचओ सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने जिला आपूर्ति अधिकारी को पेट्रोल पंप संचालकों के निर्देशों की अवहेलना करने पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं, अन्यथा पेट्रोल पंप संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में डीएसपी ट्रैफिक ने बताया कि शहर के दो मार्गों सिवनी रोड एवं इमलीखेड़ा-नागपुर रोड पर हेलमेट के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। बीते दिनों में इन मार्गों पर कोई भी एक्सीडेंट दर्ज नहीं किए गए हैं। परासिया रोड पर भी इस अभियान को फिर से शुरू कराया जाएगा।