दो घंटे से रो-रोकर किया था परेशान…इसलिए दबा दिया गला, मां ने की बेटी की हत्या
Also Read
View All
जिला अस्पताल समेत सात विकासखंडों में विभाग ने किया शुभारंभ, प्रसव के सात से 10 दिन पहले भर्ती हो सकेगी गर्भवती महिलाएं
छिंदवाड़ा. जिला चिकित्सालय एवं अमरवाड़ा, बिछुआ, तामिया, जुन्नारदेव, हर्रई, मोहखेड़ विकासखंड में गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव कराने की सुविधा उपलब्ध कराने बर्थ वेटिंग होम का शुभांरभ किया गया है। दुर्गम व दूरस्थ क्षेत्रों की गर्भवती महिलाओं जिनका आवागमन की सुविधा के अभाव में घर पर ही प्रसव हो जाता हैं, ऐसी गर्भवती महिलाओं का संस्थागत प्रसव प्रदान करने के उद्देश्य की पूर्ति के लिए बर्थ वेटिंग होम की स्थापना की गई हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इन बर्थ वेटिंग होम खोले जाने के आदेश काफी पहले दे दिए थे जिसके बाद स्थान चिंंहित कर उसका लाभ दिया जाने लगा है।