अब दो साल पुराने इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को पूरा किया जा सकेगा।
निर्माण श्रमिकों के प्रस्तावित मॉडल रैन बसेरा निर्माण के लिए देव होटल के सामने रोड पर दुर्गा माता मंदिर के समीप पीडब्ल्यूडी की जमीन मिल गई है। कलेक्टर के आदेश के बाद निर्माण एजेंसी पीआईयू ने इसके निर्माण का टेंडर भी लगा दिया है। अब दो साल पुराने इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को पूरा किया जा सकेगा।
पीआईयू से मिली जानकारी के अनुसार निर्माण एजेंसी पीआईयू ने 25 हजार वर्गफीट में बनने वाले इस भवन के लिए देव होटल के सामने पीडब्ल्यूडी की खाली जमीन मांगी थी। साथ ही इसका प्रोजेक्ट बनाकर नगरीय प्रशासन विभाग को भेजा गया था। आगे जमीन का मामला पीडब्ल्यूडी विभाग से मिलनी थी। कलेक्टर के आदेश पर इस जमीन के उपयोग की अनुमति मिली है। जमीन निर्माण से निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।
पिछले विधानसभा चुनाव 2023 के समय राज्य शासन के संकल्प पत्र में असंगठित क्षेत्र के निर्माण श्रमिकों के लिए जिला मुख्यालय पर विश्राम शालाओं का निर्माण का लक्ष्य रखा गया था। पहले इसकी जिम्मेदारी नगरपालिक निगम को दी गई थी। उसमें निर्माण श्रमिकों के लिए 100 बिस्तरों का मॉडल रैन बसेरा का निर्माण का लक्ष्य था। बाद में इसका निर्माण पीआईयू को सौंप दिया गया। पीआईयू ने दुर्गा मंदिर के पास खाली जमीन पर निर्माण का प्रस्ताव किया था।
करीब छह करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाला भवन दो मंजिला होगा। भूतल में महिला-पुरुष श्रमिकों के लिए अलग-अलग कक्ष बनेंगे। इतने ही कक्ष ऊपरी मंजिल पर बनाए जाएंगे। इसमें आवास के साथ भोजन की व्यवस्था भी रहेगी। वर्तमान में नगर निगम के पास शहर में तीन रैनबसेरा कलेक्ट्रेट परिसर, नरसिंहपुर रोड जगन्नाथ स्कूल के पीछे और जिला अस्पताल में है।
मॉडल रैन बसेरा के निर्माण में पीडब्ल्यूडी की जमीन मिल गई है। उसके बाद इसके निर्माण का टेंडर लगा दिया गया है। एजेंसी का निर्धारण कर काम शुरू कराया जाएगा।
-निलेश गुप्ता, संभागीय कार्यपालन यंत्री पीआइयू