दिल्ली का युवक अपने परिवार के साथ आया था घूमने, चट्टानों पर पैर फिसलने से गिरा था पानी में
छिंदवाड़ा. तामिया थाना क्षेत्र के झिंगरिया वाटरफॉल में रविवार की दोपहर 3.30 बजे चट्टानों पर चढऩे के दौरान पैर फिसलने से पानी में गिरे युवक का दूसरे दिन भी पता नहीं चल पाया है। दिल्ली गाजियाबाद निवासी मुकुल (32) पिता रामगोपाल शर्मा जो कि आईटी कंपनी में नौकरी करता था तथा अपने सुसराल जुन्नारदेव आया था तथा अपनी पत्नी ऋचा शर्मा के साथ झिंगरिया वाटरफॉल घूमने पहुंचा था। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले युवक की तलाश की फिर एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया था, रविवार की रात तक सर्चिंंग की गई लेकिन युवक की कोई जानकारी नहीं लग पाई थी। दूसरे दिन सोमवार को भी सुबह से पुन: सर्चिंंंग की गई लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया है। शाम चार बजे दूसरी टीम जिला मुख्यालय से रेस्क्यू के लिए पहुंची थी लेकिन देर शाम तक युवक का पता नहीं चल पाया है। घटना के 24 घंटे से भी ज्यादा होने के बाद भी अब तक युवक का कोई सुराग नहीं लगा है। मंगलवार की सुबह से भी रेस्क्यू शुरु किया गया।
मुकुल शर्मा जो कि परिवार के साथ पर्यटन स्थल झिगरिया वाटरफॉल घूमने गया था, इस दौरान उसके अपने मोबाइल से कई फोटो खींची तथा लगातार सेल्फी खींच रहा था। वह चट्टानों पर चढकऱ ऊपर से सेल्फी लेने का प्रयास था इसी दौरान फिसलन भरी चट्टानों पर पैर फिसलने से वह गहरे पानी में गिर गए। घटना देखते ही परिजन और आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी थी।