छिंदवाड़ा

बिजली चोरी बताओ, 50 हजार कमाओ! लाइन लॉस घटाने की तैयारी में कंपनी

Vidyut Mitra app: बिजली चोरी पर नकेल कसने बिजली कंपनी ने लॉन्च किया 'विद्युत-मित्र' ऐप। सही जानकारी देने पर मिलेगा 50 हजार का इनाम, पहचान रहेगी गुप्त।

2 min read

electricity theft: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में बिजली कंपनी विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे लाइन लॉस को घटाने के लिए विद्युत मित्रों की मदद लेगी। इन विद्युत मित्रों के माध्यम से जिले सहित पूरे प्रदेश में लाइन लॉस के कारकों को पकड़ने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए कंपनी ने 'विद्युत मित्र ऐप' (Vidyut Mitra app) लॉन्च कर दिया है, जिसका शुभारंभ एक जून से हो जाएगा।

विद्युत लाइन में 28% लाइन का होता है नुकसान

छिंदवाड़ा जिले में करीब सप्लाई होने वाली विद्युत लाइन में 28 फीसद लाइन का नुकसान हो जाता है। अनुमानित 100 फीसद खपत में करीब 72 फीसद की ही या तो बिलिंग हो पाती है या कह सकते हैं कि राजस्व वापस आ पाता है है। जिले में सबसे अधिक लॉइन लास चौरई डिवीजन का 42 फीसद, जबकि सबसे कम छिंदवाड़ा पूर्व संभाग का 15.18 फीसद है। लाइन लॉस बिजली चोरी, मीटर बायपास, मीटर खराब होने, लाइन लीकेज होने, कम क्षमता की अनुमति के बाद अधिक क्षमता के कृषि पंप इस्तेमाल करने के कारण होता है।

ऐसे पकड़े जाएंगे बिजली चोर

बिजली कंपनी ने बिजली के चोरों को पकड़ने के लिए ऐप के माध्यम से पूरी तैयारी की है। ऐप के माध्यम से प्रमाण सहित बिजली चोरी की जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। सूचना सही पाए जाने पर शिकायतकर्ता विद्युत मित्र को 50 हजार रुपए का इनाम उसके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाएगा। शिकायत करने के लिए किसी कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऐप में शिकायत वाले सभी विकल्पों को भरने के बाद बिजली चोरी के स्थल की फोटो खींचकर भेजना होगा। कंपनी कर्मचारियों के माध्यम से उसकी पुष्टि की जाएगी।

अधीक्षण अभियंता खुशियान शिववंशी ने बताया कि विद्युत मित्र ऐप को लान्च किया गया है। यदि कोई व्यक्ति ऐप के माध्यम से बिजली चोरी की शिकायत करता है, यह यदि सही पाई जाती है तो नियमानुसार उसके अकाउंट में 50 हजार रुपए भेजे जा सकते हैं। लेकिन शिकायत झूठी पाए जाने पर भी शिकायतकर्ता पर कार्रवाई हो सकती है। ,

Published on:
19 May 2025 11:07 am
Also Read
View All

अगली खबर