छिंदवाड़ा

एक साथ घर सूना कर गई ‘2 सगी बहनें’, स्कूल की छुट्टी न होती तो बच जाती…!

MP News: खेत के काम के दौरान दोनों बच्चियां खेत के पास स्थित तालाब में नहाने चली गईं....

less than 1 minute read
फोटो सोर्स: पत्रिका और AI Image

MP News: मध्यप्रदेश के पांढुर्ना ग्राम राजडोंगरी के तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना के बाद किसान परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है। पुलिस चौकी नांदनवाड़ी से मिली जानकारी के अनुसार किसान राजकुमार पिता जनक परतेती की दो पुत्रियां वैशाली 11 वर्ष और अर्पिता 7 वर्ष की खेत के पास स्थित तालाब से शव बरामद किए गए हैं।

ये भी पढ़ें

PCB का बड़ा दावा- ‘भोपाल गैस त्रासदी’ के जले कचरे से नहीं होगा ‘कैंसर’

तालाब में नहाने चली गईं...

जानकारी के अनुसार बीते दिन सुबह पूरा परिवार खेत में खाद डालने और निंदाई करने गया था। स्कूल की छुट्टी होने की वजह से दोनों बच्चियां भी माता-पिता के साथ थीं। बताया जा रहा है कि खेत के काम के दौरान दोनों बच्चियां खेत के पास स्थित तालाब में नहाने चली गईं। यहां गहरे पानी में जाने से दोनों की डूबकर मौत हो गई। शाम को जब खेत का काम खत्म हुआ तब माता पिता को बच्चियां दिखाई नहीं दी।

इसके बाद तलाश शुरू की गई तो तालाब किनारे कपड़े दिखाई दिए। गांव वालों की मदद से रात में शव को तालाब के बाहर निकाला गया। इसके बाद परिवार में मातम पसर गया। इस घटना के सामने आने के बाद पूरे गांव में सनसनी फैली हुई है। वहीं पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया।

ये भी पढ़ें

2 लाख ‘सरकारी शिक्षकों’ की नहीं होगी पदोन्नति ! बिगड़ेगी सीआर

Published on:
04 Aug 2025 03:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर