छिंदवाड़ा

Vulture census: गणना में वन वृत्त छिंदवाड़ा में मिले 116 गिद्ध

- वन कर्मचारियों ने चलाया तीन दिवसीय सर्च अभियान

less than 1 minute read

तीन दिवसीय गिद्ध गणना में छिंदवाड़ा वन वृत्त में 116 गिद्ध पाए गए हैं। पश्चिम छिंदवाड़ा वनमंडल के नेतृत्व में प्रदेशव्यापी गिद्ध गणना तीन दिवस में 17, 18 एवं 19 फरवरी में पूर्ण हुई।
प्रदेशव्यापी गिद्ध गणना के प्रथम चरण में छिंदवाड़ा जिले के अंतर्गत वनक्षेत्रों में प्रथम दिवस 17 फरवरी को तीनों वनमण्डलों की गणना में पश्चिम छिंदवाड़ा वनमंडल के परिक्षेत्र तामिया एवं पूर्व वनमंडल के परिक्षेत्र छिंदी, अमरवाड़ा, पूर्व हर्रई, पश्चिम हर्रई एवं पश्चिम बटकाखापा में विभिन्न प्रजाति के 85 वयस्क तथा सात अवस्क गिद्ध कुल 92 गिद्ध पाए गए, जिसमें विभिन्न प्रजाति के लांग बिल्ड 35, देशी गिद्ध 12, इंडियान/लॉग विल्ड गिद्ध देशी 37, सफेद या इजिप्शियन गिद्ध आठ पाए गए। इसी तरह गणना के
द्वितीय दिवस 18 फरवरी को विभिन्न प्रजाति के 89 वयस्क तथा पांच अवस्क गिद्ध कुल 94 गिद्ध पाए गए, जिसमें इंडियान/लॉंग बिल्ड गिद्ध देशी 44, देशी गिद्ध 40, सफेद पीठ या व्हाइट बैक्ड गिद्ध आठ, यूरेशियन ग्रिफन दो पाए गए। इसी प्रकार गणना के तृतीय दिवस 19 फरवरी को विभिन्न प्रजाति के 102 वयस्क तथा 14 अवस्क गिद्ध कुल 116 गिद्ध पाए गए, जिसमें इंडियान/लॉंग बिल्ड गिद्ध देशी 61, देशी गिद्ध 47, सफेद पीठ या व्हाइट बैक्ड गिद्ध छह, इजिप्शियन गिद्ध दो पाए गए।

35 गिद्धों की वृद्धि

तीनों दिवस की गणना का अवलोकन करने पर यह पाया गया कि इस वर्ष की गणना अनुसार वन वृत्त छिंदवाड़ा के अंतर्गत 116 गिद्धों की संख्या पाई गई। जबकि विगत वर्ष तीनों दिवस की गणना अनुसार 81 गिद्धों की संख्या पाई गई थी। जिसमें 35 गिद्धों की संख्या में वृद्धि पाई गई है।

Published on:
20 Feb 2025 05:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर