चित्तौड़गढ़

Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति से 24 ग्राम पंचायतें अलग होगी, जिले में 2 नई पंचायत समितियां प्रस्तावित

चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर (पंचायत) की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार पुनर्गठन में जिले की कुल 11 पंचायत समितियों के अंतर्गत 356 ग्राम पंचायतों को नई व्यवस्था में शामिल किया गया है।

2 min read

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले की पंचायत समितियों के पुनर्सीमांकन, पुनर्गठन, नवसृजन के लिए जिला कलक्टर आलोक रंजन ने प्रारूप प्रकाशित कर 6 मई तक आपत्तियां प्रस्तुत करने का कहा है। आपत्तियां संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार या जिला कलक्टर (पंचायत) को प्रस्तुत की जा सकती है।

जिला कलक्टर (पंचायत) की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार पुनर्गठन में जिले की कुल 11 पंचायत समितियों के अंतर्गत 356 ग्राम पंचायतों को नई व्यवस्था में शामिल किया गया है। पूर्व में जिले की 11 पंचायत समितियों में 299 ग्राम पंचायतें शामिल थी। प्रस्तावित प्रारूप में यथावत, पुनर्गठित, नवसृजित तथा नगर निकाय में शामिल ग्राम पंचायतें शामिल हैं।

साथ ही जिले में 2 नई पंचायत समितियां बस्सी एवं भादसोड़ा प्रस्तावित की गई है। बस्सी पंचायत समिति को चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति से व भादसोड़ा को भदेसर और कपासन पंचायत समिति से अलग करना प्रस्तावित किया गया है।

वर्तमान चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति में अधिक जनसंख्या एवं प्रस्तावित पुनर्गठन में 52 ग्राम पंचायतें होने के कारण 24 ग्राम पंचायतों को अलग कर बस्सी पंचायत समिति प्रस्तावित की गई है। जिले की 299 मूल ग्राम पंचायतों में से 124 ग्राम पंचायतों को यथावत रखा गया है। जबकि 166 ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन किया गया है। इसके साथ ही 66 नई नवसृजित ग्राम पंचायतें बनाई गई हैं और 9 ग्राम पंचायतों को नगर परिषद, नगर पालिका क्षेत्र में समाहित कर दिया गया है।

चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति में पूर्व की शामिल 40 ग्राम पंचायतों की जगह अब 28 गाम पंचायतें प्रस्तावित की गई है। वहीं, चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति से अलग कर नवसृजित बस्सी पंचायत समिति में 24 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है। चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति की 2011 की जनगणना के अनुसार एक लाख 95 हजार 440 जनसंख्या थी।

वहीं, पुनर्गठित चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति की जनसंख्या अब एक लाख 5 हजार 407 होगी। नवसृजित बस्सी पंचायत समिति में शेष 90 हजार 33 जनसंख्या को समाहित किया गया है। इसी तरह भदेसर व कपासन से अलग कर नवसृजित भादसोड़ा पंचायत समिति में 18 ग्राम पंचायतें शामिल की गई हैं। जिसकी जनसंख्या 2011 की जनगणना के अनुसार 63 हजार 338 रहेगी।

66 नवसृजित ग्राम पंचायतें

बड़ीसादड़ी पंचायत समिति में वर्तमान में शामिल 26 ग्राम पंचायतों में से 21 को यथावत रखते हुए 5 ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन किया गया है। वहीं दो नवसृजित ग्राम पंचायतें बनी हैं। इसी तरह डूंगला की 26 ग्राम पंचायतों में से 16 यथावत, 10 पुनर्गठित व तीन नवसृजित ग्राम पंचायतें, भदेसर की 25 ग्राम पंचायतों में से 11 यथावत, 14 पुनर्गठित व 8 नवसृजित, भैंसरोडग़ढ़ की 27 ग्राम पंचायतों में से 14 यथावतए 10 पुनर्गठित, 4 नवसृजित एवं 3 को नगर पालिका में शामिल किया गया है। भूपालसागर की 19 ग्राम पंचायतों में से 10 यथावत, 8 पुनर्गठित, 2 नवसृजित व 1 को नगर पालिका में शामिल किया है।

कपासन की 23 ग्राम पंचायतों में से 10 यथावत, 13 पुनर्गठित एवं 6 नवसृजित, राशमी की 23 ग्राम पंचायतों में से 13 यथावत, 10 पुनर्गठित व 2 नवसृजित, निम्बाहेड़ा की 37 ग्राम पंचायतों में से 11 यथावत, 25 पुनर्गठित, 8 नवसृजित व 1 को नगर पालिका में शामिल किया है। गंगरार की 22 ग्राम पंचायतों में से 1 यथावत, 21 पुनर्गठित, 11 नवसृजित, चित्तौडग़ढ़ की 40 ग्राम पंचायतों में से 13 यथावत, 27 पुनर्गठित, 12 नवसृजित व बेगूं पंचायत समिति की वर्तमान की 31 ग्राम पंचायतों में से 4 यथावत, 23 पुनर्गठित, 8 नवसृजित व 4 को नगर पालिका में शामिल किया है।

Updated on:
08 Apr 2025 04:47 pm
Published on:
08 Apr 2025 04:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर