चित्तौड़गढ़

हथकड़ी के बाद अब चांदी की रिवॉल्वर और गोली, सांवलिया सेठ को गुमनाम भक्त की अनोखी भेंट से हर कोई हैरान

Unique Gift To Sanwaliya Seth : यह सब किसी गुमनाम श्रद्धालु द्वारा बिना नाम बताए चढ़ाया गया है, जिसे अब मंदिर भंडार में सुरक्षित रख दिया गया है।

less than 1 minute read
Photo - Patrika

Sanwaliya Seth News : राजस्थान के प्रसिद्ध सांवलिया सेठ मंदिर में एक बार फिर एक अनोखी भेंट ने सभी का ध्यान खींचा है। इस बार एक गुमनाम भक्त ने भगवान को चांदी से बनी रिवॉल्वर और गोली अर्पित की है, जिसे देखकर न सिर्फ पुजारी बल्कि दर्शन के लिए आए श्रद्धालु भी हैरान रह गए। यह पहला मौका है जब किसी भक्त ने सांवलिया सेठ को हथियार रूपी भेंट दी है। चांदी की बनी यह रिवॉल्वर लगभग 500 ग्राम वजनी है और इसकी नक्काशी बेहद सुंदर व बारीक है। साथ में एक चांदी की गोली और दो चांदी की लहसुन भी भेंट की गई है। यह सब किसी गुमनाम श्रद्धालु द्वारा बिना नाम बताए चढ़ाया गया है, जिसे अब मंदिर भंडार में सुरक्षित रख दिया गया है।

सांवलिया सेठ के दरबार में अनोखी भेंट देने की परंपरा पहले भी चर्चा में रही है। कुछ महीने पहले ही एक श्रद्धालु ने चांदी की हथकड़ी भेंट की थी, जिसकी मन्नत थी कि वह जेल जाने से बच जाए। मन्नत पूरी होने पर आधा किलो चांदी की हथकड़ी चढ़ाई गई थी। इसके अलावा हाल ही में एक भक्त ने पेट्रोल पंप मशीन का मॉडल और चांदी का आईफोन भी चढ़ाया था।


भक्तों का मानना है कि भगवान सांवलिया सेठ न सिर्फ आस्था के प्रतीक हैं बल्कि कारोबार में भागीदार भी। देशभर से व्यापारी लाभ होने पर भगवान को भेंट चढ़ाते हैं। माना जाता है कि मंदिर में हर साल औसतन 200 करोड़ रुपए से अधिक का चढ़ावा आता है। लोगों का मानना है कि यह भक्ति की नई शैली है, जो भावनाओं और विश्वास के साथ बदल रही है। चाहे वो हथकड़ी हो या रिवॉल्वर — हर भेंट में एक कहानी और आस्था छुपी है।

ये भी पढ़ें

Khatu: अजीब समस्या लेकर खाटू पहुंचा भक्त, जंजीरों में खुद को कैद किया था… सच्चाई जानकर दंग रह गए लोग

Published on:
23 Jul 2025 09:05 am
Also Read
View All

अगली खबर